रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में बड़ा हादसा सामने आया है। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग (Delhi Mumbai Railway Route) पर ज्वलनशील पदार्थ ले जा रही मालगाड़ी बेपटरी (Goods train derails) हो गई। एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गुरुवार देर रात दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। एक टैंकर आधा पलटी खा गया। घटना रतलाम के घटला ब्रिज के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम काम कर रही है। रेलवे अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर माइक से अनाउसमेंट कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि कोई आसपास बीड़ी, सिगरेट न पीएं और मालगाड़ी से दूर रहें।
जानकारी के अनुसार, डीजल से भरी मालगाड़ी रतलाम से नागदा की तरफ जा रही थी। इस दौरान रतलाम के घटला ब्रिज के करीब गुजरते समय यह हादसा हुआ है। घटना के कारण डाउन लाइन प्रभावित हुई है। मालगाड़ी बड़ौदा की ओर से बकनिया भौरी स्टेशन की ओर जा रही थी। रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर अपयार्ड की ओर बेपटरी हो गई। मौके पर रेलवे के अधिकारी और टीम मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved