जबलपुर। शहर में नवरात्र पर्व शुरू होते ही गरबा व अन्य कार्यक्रमों का दौर भी शुरू हो गया है। शहर में दशहरा देखने श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ की सुरक्षा के लिये पुलिस ने पहले ही कमर कस ली है। बुधवार को इस संबंध में आईजी अनिल सिंह कुशवाहा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एएसपी, सीएसपी व समस्त टीआई शामिल हुये।
बैठक में आई ने सभी अधिकारियों को साफ कहा कि शहर में तय स्थानों में ही देवी प्रतिमाएं स्थापित की जानी चाहिये तथा विसर्जन जुलूस पारम्परिक मार्ग से ही निकला जायेगा। इसके लिये पूर्व से ही समितियों और आयोजकों को इस संबंध में जानकारी दी जाये। इसके साथ ही मंदिरों में जल चढ़ाने के लिये जाने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिये सुरक्षा के इंतजाम पूरे कर लिये जायें। बड़े कार्यक्रम स्थलों में जहां पर अधिक संख्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ होती है वहां आपात द्वार का निरीक्षण कर बनवाया जाये। ये भी देखा जाये कि गरबा के आयोजन खुले स्थान में न हों, और गरबा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे आयोजकों से चर्चा कर लगवायें जायें। छोटी से छोटी घटना की जानकारी लगने पर भी पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुचें और कार्रवाई करे। आईजी ने थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि थाना क्षेत्रों में नामचीन गुंडे-बदमाशों और असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखे। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगायें। आईजी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved