जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने त्योहारों की गंभीरता को देखते हुए शांति समितियां की बैठक में स्वयं उपस्थित होने का निर्णय लिया। इस दौरान इन्होंने मदनमहल थाना, कोतवाली थाना, लॉर्डगंज थाना, विजयनगर थाना, गोहलपुर थाना, हनुमानताल थाना एवं ओमती थाने की बैठक में शामिल हुए।
विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि त्योहारों में दुर्गा उत्सव समितियां, गरबा समितियां की भूमिका भी प्रमुख होती है जिसको लेकर शांति समिति की बैठकों में उपस्थित होने का निर्णय लिया। साथ ही साथ संबंधित विभाग नगर निगम बिजली विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी उपस्थित होकर त्योहारों की गंभीरता को लेकर क्षेत्र में व्यवस्थित रूप से किस प्रकार कार्य किया जा सकता है चर्चा के माध्यम से जानकारी आदान प्रदान की है। इस दौरान शांति समितियां से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए गए एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों को लिखकर संबंधित अधिकारियों को उसकी गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित भी किया गया। बैठकों के दौरान एसडीएम रांझी, एसडीएम अधारताल, सीएसपी ओमती, सीएसपी कोतवाली, सीएपी गोहलपुर, थाना प्रभारी ओमती मदन महल, गोहलपुर, कोतवाली, हनुमानताल, विजय नगर ,एवं माढ़ोताल बिजली विभाग वरिष्ठ अधिकारी ,नगर निगम वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहे।