• img-fluid

    MP: साल में दो रुपये कमाने वाले दुनिया के सबसे गरीब परिवार के घर आई खुशखबरी

  • October 03, 2024

    सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दुनिया (World) का सबसे गरीब व्यक्ति (Poor Person) रहता है, उसकी सालाना इनकम (Annual Income) सिर्फ दो रुपये (₹2) हैं। लेकिन, फिर भी उसे सरकारी सुविधाओं (Government Facilities) को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह जहां भी अपना आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) लेकर जाता उसे भगा दिया जाता। उससे कहा जाता कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन अब इस पीड़ित परिवार के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है, जिससे उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा।

    दरअसल, सागर जिले की बण्डा तहसील के ग्राम घोघरा में बलराम चढ़ार पिता तेजी चढ़ार अपने परिवार के साथ रहते हैं। जनवरी महीने में बलराम ने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था। आठ जनवरी 2024 को बलराम को बण्डा तहसील में पदस्थ तहसीलदार ने आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जिसमें उसकी सालाना इनकम सिर्फ दो रुपये बताई गई। इसी के साथ बलराम दुनियां का सबसे गरीब आदमी बन गया।


    पीड़ित बलराम ने बताया कि उसने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें उसने अपनी वार्षिक आय 40 हजार रुपये बताई थी, लेकिन जब उसे प्रमाण पत्र मिला तो उसमें उसकी सालाना आय सिर्फ दो रुपये थी। इससे उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। वह अपना आय प्रमाण पत्र कहीं नहीं लगा पा रहा था, अधिकारी उसके प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर वापस कर देते थे। जनवरी से सितंबर महीने तक उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच मामला मीडिया में आया तो प्रशासन को अपनी गलती का अहसास हुआ। इसके बाद उसमें सुधार किया गया, अब उसकी सालाना आय 40 हजार रुपये है।

    Share:

    तिरुचिरापल्ली के आठ स्कूलों में बम की धमकी, जांच में जुटा बम निरोधक दस्ता

    Thu Oct 3 , 2024
    तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुचिरापल्ली शहर (Tiruchirappalli City) के आठ स्कूलों (Eight School) को बम विस्फोट (Bomb Detonate) की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल (Email) के जरिए स्कूलों को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और बम निरोधक दस्ते और स्निफर डॉग्स ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved