• img-fluid

    MP : मंदसौर में दलित युवक को दबंगों ने बेल्ट से पीटा, जूतों की माला पहनाई, कालिख पोत गांव में घुमाया

  • October 03, 2024

    मंदसौर. मध्य प्रदेश (MP) के मंदसौर जिले (mandsaur) से मानवता (Humanity) को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दलित युवक (Dalit youth) को दबंगों ( bullies) ने बेल्ट ( belt) से बुरी तरह पीटा. इसके बाद मुंह पर कालिख पोतकर (smearing soot) जूते की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया. दलित युवक पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया. इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों की ओर से दर्ज कराई गई है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

    जानकारी के अनुसार, यह मामला भानपुरा के आंकी गांव का है. यहां का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दलित युवक को दबंग पीट रहे हैं. महिला बेल्ट से मार रही है, लोगों ने युवक का मुंह काला कर दिया और जूतों की माला पहनाई.


    इसके बाद युवक को गांव में घुमा रहे हैं. युवक पर आरोप है कि उसने महिला से छेड़छाड़ की है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला और उसके परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवाई.

    वहीं भानपुरा थाना पुलिस ने दलित युवक की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    घटना के बाद दलित संगठनों में भी आक्रोश है. इस मामले में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. दलित नेता इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर घटना की निंदा कर रहे हैं.

    Share:

    Gwalior: भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन, 6 अक्टूबर को बंद का आह्वान

    Thu Oct 3 , 2024
    ग्वालियर. हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के कार्यकर्ताओं (workers) ने मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में विरोध प्रदर्शन किया और 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश ( India-Bangladesh) क्रिकेट मैच (cricket match) को रद्द करने की मांग की. पड़ोसी देश में हिंदुओं के खिलाफ ‘अत्याचार’ के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया. अब दक्षिणपंथी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved