img-fluid

हुकुमचंद मिल की 721 विधवाओं को मिला हक, 631 बाकी

October 03, 2024

  • साढ़े 3 हजार से अधिक मजदूरों को बंटी राशि
  • 60 प्रतिशत का भुगतान पूरा, कई वैध वारिसों को तलाश रहे

इंदौर (Indore)। हुकुमचंद मिल के 5087 श्रमिकों को न्याय मिलने के बाद अब तक 60 प्रतिशत को राशि का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा विधवा महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए एडीएम को सौंपी गई जिम्मेदारी के बाद 721 मृतकों की विधवाओं को उनका हक दिया जा चुका है। हालांकि 631 महिलाओं को जल्द ही दस्तावेजों के पुष्टिकरण के बाद राशि सौंपी जाएगी। हुकुमचंद मिल के 5087 श्रमिकों को न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देश के बाद राशि का भुगतान किया जा रहा है। हर दिन दस्तावेजों की पुष्टिकरण और वारिसों की पुष्टि कर विभाग राशि का भुगतान कर रहा है। अपर कलेक्टर निशा डामोर को दी गई जिम्मेदारी के बाद उन्होंने 721 विधवाओं के खाते में उनके हक की राशि का स्थानांतरण कर दिया है। अपर कलेक्टर डामोर के अनुसार अब तक 3551 मजदूरों को उक्त राशि का भुगतान कर दिया गया है।


प्राप्त आवेदनों के आधार पर 1352 श्रमिकों का निधन हो चुका है, जिनमें से 721 महिलाएं राशि प्राप्त कर चुकी हैं। ज्ञात हो कि 631 महिलाओं के आवेदन में कमी एवं आपत्ति होने से राशि का वितरण करने में परेशानी आ रही है, वहीं उक्त आवेदनों के दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जा रहा है। अंतिम चरण में श्रमिक या उसके पति-पत्नी के निधन के बाद वैध वारिसों को राशि का भुगतान किया जाना है, लेकिन अब भी कइयों के आवेदन आना बाकी हैं। क्षेत्रीय पटवारी और तहसीलदार के माध्यम से विभागीय कार्रवाई कराई जा रही है। प्राप्त सूची के आधार पर वारिसों का पुष्टिकरण किया जा रहा है, जिससे कोई भी वैध वारिस इस राशि से वंचित न रहे और बाद में किसी प्रकार की आपत्ति सामने न आए। इसके लिए विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाकर काम कर रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष के अंत तक सभी परिवारों को भुगतान कर दिया जाएगा।

Share:

Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal got a new address, know in whose residence will he live?

Thu Oct 3 , 2024
New Delhi. Where will Arvind Kejriwal stay? Now the answer to this question has been found. Arvind Kejriwal will stay in a house located in New Delhi Assembly. This house belongs to Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Ashok Mittal. Arvind Kejriwal will vacate the CM residence tomorrow i.e. on Friday. After this, he will […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved