• img-fluid

    इजरायल को युद्ध में कड़ी टक्‍कर दे सकता है ईरान, जानिए दोनों देशों के पास कितनी है सैन्य ताकत

  • October 03, 2024

    नई दिल्‍ली । इजरायल (Israel) इन दिनों गाजा, लेबनान और ईरान (Iran) के साथ अलग-अलग मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। इजरायल और ईरान के बीच हवाई दूरी 1700 किलोमीटर की है। लंदन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज के रक्षा विशेषज्ञ फाबियान हिंज (Defense expert Fabian Hinz) के अनुसार, इजरायल-ईरान युद्ध (war) एकतरफा नहीं होगा। ईरान ने आधुनिक मिसाइलों (Modern missiles) से जैसे हमला किया है वो उसकी ताकत का संकेत है। संभव है कि युद्ध के हालात में ईरान इजरायल को कड़ी टक्कर दे।

    ईरान के पास लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और ड्रोन हैं जो उसने इजरायल से युद्ध के हालात में निपटने को तैयार की हैं। इजरायल को ध्यान में रखकर ईरान ने हथियार बनाए हैं। इसके अलावा, मिसाइल हमले से निपटने के लिए ईरान के पास 15 हजार एयर डिफेंस सिस्टम हैं। एरो-3 सिस्टम से ईरान ने अपनी सीमा को अभेद्य बना रखा है। इजरायल आधुनिक आयरन डोम सिस्टम से लैस है।


    आयरन डोम आखिर क्या?
    इजरायल का दावा है कि उसका आयरन 90 फीसदी मिसाइल हमलों को निष्क्रिय कर सकता है। रडार की मदद से दुश्मन के मिसाइल की टोह लेने के बाद उसे निष्क्रिय कर देता है। मिसाइल को रोकने के लिए ये सिस्टम एकसाथ 20 से अधिक हमले करता है।

    इजरायल की सैन्य ताकत
    इजरायल अपनी सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है। इजरायल का रक्षा बजट 30.5 अरब डॉलर का है। उसके पास 169500 सैनिक हैं। इसके अलावा आपात और युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए 465000 रिजर्व सैनिक भी हैं।

    इजरायल की वायुशक्ति-
    फाइटर जेट 339
    एफआई-16 196
    एफ-15 83
    एफ-35 30
    हेलीकॉप्टर 142
    अपाचे हेलीकॉप्टर 43

    थल शक्ति-
    टैंक- 2200
    तोप- 530

    नौसेना की शक्ति-
    युद्धपोत निगरानी तंत्र- 49
    पनडुब्बी- 5

    ईरान की सैन्य ताकत
    ईरान की बात करें तो इजरायल के सामने इसका रक्षा बजट सिर्फ 6.85 अरब डॉलर का है। हालांकि, सैनिकों की संख्या में इजरायल से काफी आगे है। ईरान के पास कुल 610000 सैनिक हैं। इसके पास 190000 रिजर्व सैनिक हैं।

    ईरान की वायु शक्ति
    फाइटर जेट 551
    मिसाइलें 3500
    एस-300 मिसाइल रूस से खरीदा

    थल सेना की शक्ति
    टैंक 1500
    तोप 253
    ड्रोन 1800

    नौसेना की शक्ति
    19-27 पनडुब्बी
    32 युद्धपोत
    350 बैलिस्टिक मिसाइल

    Share:

    निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली समिति से महुआ मोइत्रा को हटाने की मांग, TMC ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

    Thu Oct 3 , 2024
    कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के रिश्ते काफी तल्खी भरे रहे हैं। इस बीच लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) ने निशिकांत दुबे की अध्यक्षता वाली संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति में महुआ का नाम शामिल कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved