बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आए दिन धमाके हो रहे हैं. इस बार बरेली जिले (Bareilly district) में पटाखा फैक्ट्री में धमाका (Explosion in firecracker factory) हो गया. बुधवार देर शाम हुए धमाके से फैक्ट्री के आसपास के आठ मकान भरभराकर गिर पड़े, जिससे मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध रूप से एक पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. इस पटाखा फैक्ट्री के आसपास रिहायशी मकान भी बने हुए थे, जिसमें लोग रहते थे. गांव निवासी रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नासिर सिरौली बाजार में आतिशबाजी का काम करते हैं. रहमान शाह भी अपने घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता था.
बुधवार को कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर में रखी आतिशबाजी में तेज धमाका हुआ. धमाके आवाज सुन लोग सहम गए. जब लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो रहमान का घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया था. वहीं आसपास के आठ और मकान भी इस धमाके की जद में आ गए थे. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना सिरौली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर सिरौली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई.
टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP अनुराग आर्य ने SP ट्रैफिक और सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा. SSP का आदेश मिलते ही दोनों अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. वहीं प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है.
अभी 15 दिन पहले ही फिरोजाबाद जिले में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से एक महिला, दो बच्चों समेत कुल 5 लोगों की जान चली गई थी. हादसे में दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. धमाका इतना भीषण था कि आसपास के करीब सात मकान भी ढह गए. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 10 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया था.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप में पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही हैं. आए दिन इन फैक्ट्रियों में धमाके होते हैं और लोगों की जानें जाती हैं, लेकिन फिर भी पुलिस और प्रशासन नहीं चेतता है. अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने का काम चलता रहता है. हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन दिखाने के नाम कार्रवाई तो करता है, लेकिन कुछ दिन बाद फिर उसी तरह से बारूद का ये काम फलने-फूलने लगता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved