• img-fluid

    जसप्रीत बुमराह को IPL Auction में मिल जाएंगे 30-35 करोड़ रूपए, जानिए पीछे की वजह

  • October 02, 2024

    नई दिल्‍ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। भज्जी का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में हर साल आराम से 30-35 करोड़ रुपये ऑक्शन में मिल सकते हैं। हरभजन ने इसके पीछे की वजह भी बताई है कि जसप्रीत बुमराह को इतनी रकम आईपीएल ऑक्शन में कैसे मिल सकती है। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। उनको 2024 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 24.75 करोड़ की मेगा प्राइस में खरीदा था।



    हरभजन के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भी पीछे छोड़ सकते हैं। हरभजन ने हाल ही में एक एक्स पोस्ट में लिखा था कि अगर जसप्रीत बुमराह खुद को नीलामी में शामिल करते हैं तो हमारे पास आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी होगा! क्या आप सहमत हैं? इसके बाद हरभजन ने एक और एक्स पोस्ट किया और लिखा, “बातचीत जारी रखने के लिए मेरे विचार से जसप्रीत बुमराह को हर साल 30/35 करोड़ से ज्यादा रुपये आसानी से मिलेंगे। सभी 10 आईपीएल टीमें उनके लिए बोली लगाएंगी/लड़ेंगी। और वे कप्तानी भी कर सकते हैं।”

    आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार संभावना है कि वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कम से कम 18 करोड़ रुपये में रिटेन होंगे। अगर मुंबई इंडियंस उनको रिलीज करने का जोखिम उठाती है तो फिर ऑक्शन में वह आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इसके लिए टीम को मोटी कीमत चुकानी पड़ सकती है। संभावित तौर पर ये रकम वही हो सकती है, जिसका दावा हरभजन सिंह ने किया है। ऐसे में मुंबई उनको 18 करोड़ में रिटेन करना चाहेगी।

    Share:

    एमएस धोनी से मिलने के लिए 1200 किलोमीटर साइकिल चलाकर रांची पहुंचा उनका जबरा फैन

    Wed Oct 2 , 2024
    नई दिल्‍ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Former captain of Team India Mahendra Singh Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े 5 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। वे आईपीएल (IPL) में ही नजर आते हैं, लेकिन फैंस आज भी उनके दीवाने हैं। वह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved