नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ा दावा किया है। भज्जी का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल में हर साल आराम से 30-35 करोड़ रुपये ऑक्शन में मिल सकते हैं। हरभजन ने इसके पीछे की वजह भी बताई है कि जसप्रीत बुमराह को इतनी रकम आईपीएल ऑक्शन में कैसे मिल सकती है। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। उनको 2024 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 24.75 करोड़ की मेगा प्राइस में खरीदा था।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन इस बार संभावना है कि वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कम से कम 18 करोड़ रुपये में रिटेन होंगे। अगर मुंबई इंडियंस उनको रिलीज करने का जोखिम उठाती है तो फिर ऑक्शन में वह आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इसके लिए टीम को मोटी कीमत चुकानी पड़ सकती है। संभावित तौर पर ये रकम वही हो सकती है, जिसका दावा हरभजन सिंह ने किया है। ऐसे में मुंबई उनको 18 करोड़ में रिटेन करना चाहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved