• img-fluid

    गोविंदा के लिए महाकाल मंदिर में पूजा, बेटी ने करवाया महामृत्युंजय मंत्र का जाप, गोली लगने से घायल हैं अभिनेता

  • October 01, 2024

    उज्जैन: फिल्म अभिनेता गोविंदा (film actor govinda) मंगलवार को पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, इधर सुबह गोविंदा को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया (Govinda was admitted to the hospital) गया तो उधर उनकी बेटी टीना बाबा महाकाल की शरण में पहुंच गई. उन्होंने उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाया और गोविंदा के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. बता दें कि पूजा करीब 51 पंडितों ने द्वारा करवाई है जो 2 घंटे से भी ज्यादा देर तक चली.

    महाकाल मंदिर के पुजारी रमण गुरू त्रिवेदी की जानकारी के अनुसार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने उनसे फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि गोविंदा की बेटी अपने पिता के घायल होने से काफी परेशान है. उन्होंने बाबा महाकाल से उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए कहा. एक्टर गोविंदा जल्दी ठीक हो जाएं इसलिए मंगलवार दोपहर को 12 बजे महाकाल मंदिर परिसर में लगातार 2 घंटे तक महामृत्युंजय का जाप किया गया.


    जानकारी के अनुसार गोविंदा और उनका पूरा परिवार महाकाल के बहुत बड़े भक्त है. इनके परिवार की महाकाल में बहुत आस्था है. आज से 7 महीने पहले ही एक्टर गोविंदा महाकाल मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए थे. इसके अलावा उन्होंने नंदी के कान में अपनी इच्छा भी बोली थी. बाबा महाकाल को जल चढ़ाकर पूजन अभिषेक भी किया. लगभग 20 मिनट तक वे मंदिर में रूके थे.

    2024 से पहले एक्टर गोविंदा 2015 में उज्जैन आए थे. 2015 में उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष की खास पूजा करवाई थी. इसके बाद उन्होंने विधि-विधान से महाकाल का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन किया. एक्टर गोविंदा की बेटी टीना ने 8 महीने पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए थे. बता दें कि टीना अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा के समारोह में राम लला के दर्शन के बाद महाकाल मंदिर पहुंची थी.

    गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि गोविंदा मंगलवार की सुबह बंदूक को साफ करके अलमारी में रख ही रहे थे. इतने में बंदूक उनके हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गई. इसी दौरान बंदूक से मिसफायरींग हो गई. जानकारी के अनुसार गोविंदा का कहीं बाहर जाने का प्लान था. गोली लगने के समय उनके साथ पत्नी सुनिता भी नहीं थीं. गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने बताया कि गोविंदा के जब गोली लगी तो सबसे पहले उन्हें कॉल किया. गोविंदा ने उनसे कहा कि कुछ हो गया है. इसके बाद 4-5 लोगों ने मिलकर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया.

    Share:

    1 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Tue Oct 1 , 2024
    1. अभिनेता गोविन्दा को लगी गोली, तुरंत अस्पताल ले जाया गया शिव सेना नेता (Shiv Sena leader) और फिल्म अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda) को मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल ले जाया गया, जब उन्होंने गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर (licensed revolver) से खुद को गोली मार ली थी। अभिनेता की रिवॉल्वर से गोली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved