• img-fluid

    संशोधित बिल के समर्थन में फिर से आए मौलाना शहाबुद्दीन, बोले- वक्फ की संपत्तियों होंगी माफिया मुक्त

  • September 30, 2024

    नई दिल्‍ली । वक्फ की संपत्तियों (Waqf properties) के लिए संसद (Parliament) में संशोधन बिल सरकार (Government) लेकर आ रही है। बरेलवी उलमा (Barelvi Ulama) इस संशोधित बिल के मंजूर होने का इंतजार कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन (Maulana Shahabuddin) बिल के समर्थन में फिर से आए हैं। उन्होंने कहा कि बिल लागू हुआ तो वक्फ की संपत्तियां माफिया मुक्त होंगी। रविवार को उन्होंने प्रेस नोट के साथ एक वीडियो जारी कर नये बिल को लागू करने का समर्थन किया है।


    मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर आने वाले दिनों में संसद के नए सेशन में वक्फ संशोधन बिल पास होता है तो मुसलमान उसका स्वागत करेंगे। मौलाना ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से वक्फ की जमीन जायदाद सुरक्षित होगी और भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा। हमारे बुजुर्गे ने जमीने इसलिए वक्फ की थी कि गरीब, कमजोर, लाचार मुसलमानों की मदद की जाएगी। मस्जिद व मदरसे के इमामों को तनख्वाह दी जाएगी। धर्म, कर्म के काम किए जाएंगे। मगर ये सब न होकर वक्फ बोर्ड के लोगों ने भू माफियाओं से मिलकर और साठगांठ करके वक्फ की जमीनों को बेचने का काम करने लगे। जिसकी वजह से अरबों रुपये की सम्पत्ति बर्बाद हो गई। इससे गरीब मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिल सका।

    मौलाना ने आगे कहा कि वक्फ संशोधन बिल का हम इसलिए समर्थन करते हैं कि अगर ये कानून लागू हो जाता है तो गरीब मुसलमानों और यतीम बच्चों का भला होगा, वक्फ भू माफियाओं से छुटकारा मिलेगा, और वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगेगी।

    Share:

    रात होते ही बहू के बेडरूम चला जाता था ससुर, 10 साल बाद सास ने उठाया ये कदम

    Mon Sep 30 , 2024
    जमुई: बिहार के जमुई में पति के बहू संग अवैध रिश्तों का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ गया. उसे उसके पति, बहू और बेटे ने इतना प्रताड़ित किया कि महिला अपनी बेटियों के घर जाकर रहने लगी. बीच-बीच में वो ससुराल लौटती थी. इस बीच एक दिन जब वो बेटी के घर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved