डेस्क: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) और आजसू (AJSU) के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का फार्मूला लगभग तय हो चुका है. सूत्रों की माने तो देर रात अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर हुई बैठक में आजसू के खाते 11 सीटे देने पर सहमति बनी. सीटों की घोषणा अगले एक दो दिन में कर दी जाएगी. कल यानी शनिवार शाम को इस मुद्दे पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो, असम सीएम हिमन्त बिस्वा सरमा और गृहमंत्री अमित शाह के बीच बैठक हुई थी. फिर देर रात गृहमंत्री अमित शाह, हिमन्त बिस्वा सरमा और झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे की मुलाकात हुई.
सूत्रों के मुताबिक, पहले आजसू डबल डिजिट में सीटें मांग रही थी. वह चाहती थी कि उसे 13 सीट मिले लेकिन बीजेपी उसे 8 सीट देना चाहती थी. मगर शनिवार देर रात हुई बैठक में आजसू को 11 सीट देने पर सहमति बन गई. गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के पहले आज आजसू प्रमुख सुदेश महतो और हिमंता बिस्वा सरमा की सीट शेयरिंग को लेकर अलग से बैठक हुई थी.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कल इस बात की घोषणा की थी कि झारखंड में बीजेपी-AJSU और JDU मिलकर चुनाव लड़ेगी. औपचारिक घोषणा ‘पितृ पक्ष’ के बाद की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा था कि 99 फीसदी सीटों पर बात फाइनल हो गई है जबकि बची हुई सीटों को लेकर चर्चा चल रही है, जो जल्द फाइनल हो जाएगी.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. आजसू ने अकेले ही 52 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सभी 52 सीटों पर उसने अपने उम्मीदवार उतारे थे. मगर इसका नुकसान दोनों ही पार्टियों को हुआ था. 2014 के चुनाव परिणाम को नहीं दोहरा पाए और राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनी और बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved