• img-fluid

    दीवार गिरने के बाद जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं

  • September 28, 2024

    उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने आज सुबह इंदौर के अस्पताल में महाकाल हादसे में घायल प्रभावितों से बातचीत की।

    • कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी- सुबह घायलों का हाल भी जाना- मुआवजे को लेकर आगर रोड पर किया चक्काजाम- ठेकेदार पर दर्ज हो सकता है मामला-स्मार्ट सिटी ने पल्ला झाड़ा कहा हमारी दीवार नहीं

    उज्जैन। कल तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा परिसर की पुरानी दीवार गिर गई थी और इसमें दबने से दो लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हैं। घायलों का उपचार इंदौर में चल रहा है। इस पूरे मामले की जांच एसडीएम करेंगे। इधर आज सुबह मृतक के परिजनों ने आगर रोड पर चक्का जाम किया और मुआवजा बढ़ाने की मांग की।



    उल्लेखनीय है कि कल शाम को तेज बारिश के बीच महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने महाराजवाड़ा परिसर की दीवार अचानक गिर गई थी और इसमें वहां आसपास फूल बेचने वाले दो लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा 2 अन्य लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में रैफर कर दिया था जिनका उपचार जारी है। आज सुबह घायलों का हाल जानने के लिए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा पहुंचे और कलेक्टर ने भी इस मामले में अभी सुबह डॉक्टरों से चर्चा की और हाल-चाल जाना। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया फिलहाल दोनों की स्थिति ठीक है और हड्डी में चोट पहुंची है। उनका एक्सरे कराया जाएगा और आगे का इलाज होगा। दीवार गिरने के इस मामले की जांच एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग करेंगे और जांच रिपोर्ट देंगे। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। कल शाम हुए दीवार ढहने के इस हादसे में घायल ग्राम उज्जैनिया की शारदा बाई पति सोहनलाल उम्र 40 वर्ष और जयसिंहपुरा उज्जैन की रूही उम्र 5 वर्ष को बॉम्बे हॉस्पिटल इंदौर रैफर किया गया है। जबकि हादसे में ग्राम ऐरवास हाल मुकाम जयसिंहपुरा निवासी फरीन पति आजाद राठौर उम्र 22 साल और शिव शक्ति नगर के अजय पिता ओमनाथ योगी उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हुई है। इस घटना की खबर लगते ही महाकाल थाना पुलिस व महाकाल मंदिर के कर्मचारी सहायता के लिए पहुंच गए थे और घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पातल भिजवाया था। इधर आज सुबह मृतक अजय योगी के परिजनों ने आगर रोड़ पर चक्का जाम कर दिया।

    Share:

    'This is the new India, it enters the house and kills', PM Modi reminded of surgical strike in Jammu election rally

    Sat Sep 28 , 2024
    New Delhi: Prime Minister Narendra Modi today addressed a huge public gathering in Jammu and paid tribute to Shaheed Bhagat Singh on his birth anniversary. He called this gathering his last gathering for the Jammu and Kashmir assembly elections. PM Modi said that in the last few weeks he got the opportunity to visit various […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved