• img-fluid

    जबलपुर में सेमी कंडक्टर ईकाई के स्थापना हो

  • September 28, 2024

    • मुख्यमंत्री से मुलाकत कर फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने सौंपा मांग पत्र

    जबलपुर। फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष तथा जबलपुर संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने राजधानी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर शहर विकास से जुड़े अहम् मुद्दों पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा।
    हिमांशु खरे ने बताया कि जबलपुर स्थित बीएसएनएल टेलीकॉम फैक्ट्री में सेमी कंडक्टर ईकाई की स्थापना होना चाहिए जिसमें आधुनिक तकनीक से चिप का निर्माण हो। इस प्रयास से जबलपुर का आर्थिक विकास होगा, रोजग़ार सृजन होगा तथा युवाओं का रोजग़ार के लिए पलायन भी रुकेगा।


    भारत सेमी कंडक्टर के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तथा देश विदेश के अनेक यूनिट भारत में स्थापित हो रहे हैं। इसी श्रंखला में प्रधानमंत्री भी अनेक प्रयास कर रहे हैं। जबलपुर में इस उद्योग के स्थापना का मार्ग प्रशस्त करने एवं निवेशकों को जोडऩे के आशय से हिमांशु खरे एवं फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक शर्मा, निवृतमान अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी, कार्यसमिति सदस्य अरुण पवार ने मुख्यमंत्री से चर्चा की।

    बोटैनिकल गार्डन तथा चिडिय़ाघर
    मांग पत्र में बताया गया कि बीएसएनएल टेलीकॉम फैक्ट्री परिसर में जैव विविधता के तहत हज़ारों वृक्ष पर्यावरण को संतुलित कर रहे हैं। उक्त भूमि में जैव विविधता से परिपूर्ण बोटैनिकल गार्डन एवं भोपाल के वन विहार की तजऱ् पर चिडिय़ाघर की स्थापना की जाये। जबलपुर की फ्लाइट कनेक्टिविटी को सुचारु करने प्रयास हों ताकि जबलपुर पूर्व की भाँति पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता से पुन: जुड़ सके। बिना सुचारु वायुसेवाओं के वृहद निवेश को आकर्षित करना संभव नहीं है। उपरोक्त मांगों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव ने कार्य करने आश्वासन दिया तथा सेमी कंडक्टर ईकाई की स्थापना के विषय में समुचित प्रयास करने आश्वस्त किया।

    Share:

    सबको बेहतर इलाज मिले, इसपर फोकस करें: कलेक्टर

    Sat Sep 28 , 2024
    जिला अस्पताल की रोगी कल्याण समिति बैठक में 31 अगस्त तक के आय-व्यय का अनुमोदन जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved