• img-fluid

    मालवा-निमाड़ में सौ करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली वितरित

  • September 28, 2024

    भोपाल। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Western Region Electricity Distribution Company) द्वारा मालवा निमाड़ (Malwa Nimar) में गुणवत्ता के साथ बिजली आपूर्ति की जा रही है। राज्य शासन के अनुसार कृषि क्षेत्र के लिए दस घंटे दैनिक एवं अन्य सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए चौबीस घंटे आपूर्ति व्यवस्था लागू है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी क्षेत्र में सौ करोड़ यूनिट बिजली पिछले वर्ष के समान अवधि की तुलना में ज्यादा वितरित हुई है।


    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष के करीब छः माह बीतने को हैं। इस दौरान कंपनी क्षेत्र में 1396 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है, यह गत वर्ष के समान अवधि की तुलना में करीब सौ करोड़ यूनिट ज्यादा है। वर्ष 2023 एवं 2024 की समान अवधि में 7.60 प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि उक्त अवधि में सबसे ज्यादा आपूर्ति वाले जिलों में इंदौर 11.90, आगर 11.76, उज्जैन 9 प्रतिशत, देवास 8.85 प्रतिशत वृद्धि वाले जिले हैं। शेष अधिकांश जिलों में 1 से 5 प्रतिशत ज्यादा बिजली आपूर्ति हुई है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि आपूर्ति संबंधी दैनिक समीक्षा की जाती है। कंपनी स्तर, रीजन स्तर, जिला/सर्कल स्तर पर नियमित रूप से आपूर्ति संबंधी फीडबैक भी लिया जाता है। जहां भी कोई तकनीकी कठिनाई या मौसमी कारण से कोई बाधा आती है, वहां विद्युत वितरण कंपनी की टीम समय पर पहुंचकर निराकरण करती हैं।

    Share:

    Indore : बीआरटीएस सही या गलत, हाईकोर्ट ने गठित की कमेटी

    Sat Sep 28 , 2024
    इंदौर। तेजकुमार सेन शहर (Indore) में निरंजनपुर (Niranjanpur) से राजीव गांधी प्रतिमा (Rajiv Gandhi Statue) तक लगभग 11.8 किमी का बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) प्रोजेक्ट वर्तमान परिस्थिति में व्यावहारिक है या नहीं, यह पता करने के लिए हाईकोर्ट (High Court) द्वारा 5 सदस्यीय (5 members) नई एक्सपर्ट कमेटी (Expert Committee) गठित कर दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved