टोक्यो। पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा (Former Defense Minister Shigeru Ishiba) (67) को जापान (Japan) की सत्तारूढ़ पार्टी (Ruling Party) ने शुक्रवार को अपना नेता चुन लिया। वह प्रधानमंत्री (New Prime Minister) के रूप में अगले सप्ताह कार्यभार संभालेंगे। पार्टी का नेता चुना जाना प्रधानमंत्री पद का टिकट है, क्योंकि इस समय संसद में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) (Liberal Democratic Party (LDP) के सत्तारूढ़ गठबंधन का बहुमत है। पार्टी के इस चुनाव में दो महिलाओं सहित नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इशिबा को पार्टी के सांसदों और जमीनी स्तर के सदस्यों ने मतदान के जरिये चुना।
आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास हासिल करना बड़ी चुनौती
वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और उनकी पार्टी अगले आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास हासिल करने की उम्मीद में एक नए नेता की तलाश कर रही है। पार्टी के दिग्गजों के बीच चल रही अंदरूनी बातचीत और समझौते की संभावनाओं के मद्देनजर यह अंदाजा लगाना कठिन था कि इस चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा।
पीएम पद की दौड़ में शामिल नेताओं पर एक नजर
एनएचके टेलीविजन के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा, आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची और पूर्व पर्यावरण मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी दौड़ में आगे थे। इशिबा को मीडिया सर्वेक्षणों में भी सबसे आगे बताया गया। ताकाइची, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की करीबी रही हैं और कट्टर रूढ़िवादी नेताओं में उनकी गिनती होती है।
किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री मंगलवार को देंगे इस्तीफा
जापान के वर्तमान प्रधानमंत्री किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री मंगलवार को इस्तीफा देंगे। जेनेवा स्थित अंतर-संसदीय संघ की ओर से अप्रैल में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, 190 देशों में महिला प्रतिनिधित्व के मामले को जापान 163 वें स्थान पर है। जापान की संसद के निचले सदन में महिलाओं की संख्या केवल 10.3 प्रतिशत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved