चंड़ीगढ़ । हरियाणा (Haryana)विधानसभा चुनाव (assembly elections)के प्रचार के बीच ‘खर्ची-पर्ची’ सिस्टम(‘Expense slip’ system) की खासी चर्चा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) भी अपने भाषण में इसका जिक्र कर कांग्रेस पर हमला बोल चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खर्ची-पर्ची सिस्टम को खत्म कर दिया था। सवाल है कि आखिर इसका मतलब क्या है। वहीं, कांग्रेस का दावा है कि हरियाणा में खर्ची और पर्ची जैसा कुछ नहीं है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के घोषणापत्र में भी इसका जिक्र है। पार्टी ने वादा किया है, ‘हम 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची बिना खर्ची’ पक्की सरकारी नौकरियां देंगे।’ पीएम मोदी का भी कहना था, ‘भाजपा सरकार ने इस खर्ची पर्ची के सिस्टम को खत्म कर दिया था और पारदर्शी तरीके से 1.5 लाख सरकारी नौकरियां दी थीं।’
क्या है खर्ची और पर्ची का मतलब
[relpoat]
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा कहना है कि कांग्रेस के शासन में रोजगार व्यवस्था ‘पर्ची और खर्ची’ के जरिए चली थी। यहां पर्ची का मतलब सत्ता में बैठे लोगों की सिफारिश के आधार पर और खर्ची का मतलब नौकरी के लिए रिश्वत देना। भाजपा का दावा है कि कांग्रेस के समय यह व्यवस्था इतनी संगठित थी कि अलग-अलग पदों के लिए रेट तय थे।
क्या 2014 के बाद बदली तस्वीर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता जवाहर यादव का कहना है कि पार्टी ने पर्ची और खर्ची सिस्टम पर रोक लगा दी है और पारदर्शी तरीके से 1.43 लाख सरकारी पदों पर नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस से ज्यादा नौकरियां दी हैं। नवंबर 2022 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया था कि भाजपा ने पर्ची-खर्ची सिस्टम खत्म कर दिया है।
हाल ही में यादव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक कथित कांग्रेस नेता लोगों से कह रहे थे, ‘नौजवान भाइयों, मैं अपना यहां नंबर देकर जाऊंगा। आप लोग केवल अपना पर्चा ले आना जिस पर रोल नंबर लिखा हो। चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास आपकी नौकरी का आवेदन मैं लेकर जाऊंगा। वो नौकरियां आप तक मैं लेकर आऊंगा।’
कांग्रेस के भाजपा पर आरोप
इधर, कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि भाजपा सरकार ने नौकरियां देने के लिए अटैची सिस्टम की शुरुआत की है। अखबार के अनुसार, हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता केवल धींगरा ने कहा, ‘यहां कोई खर्ची और पर्ची सिस्टम नहीं है। भाजपा झूठ बोल रही है और फर्जी वीडियो शेयर कर रही है। कांग्रेस सरकार नियुक्तियों में पारदर्शिता लाई है। यह भाजपा सरकार है, जिसने नौकरियां देने के लिए अटैची कल्चर की शुरुआत की है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved