• img-fluid

    उज्जैन महाकाल के प्रसाद का सैंपल जांच के लिए भेजा

  • September 26, 2024

    इंदौर के मंदिरों में बिकने वाले प्रसाद को लेकर प्रशासन की चुप्पी

    इंदौर। तिरुपति मंदिर (tirupati temple) के प्रसाद (prasaad) में मिलावट मिलने के बाद उज्जैन (Ujjain) खाद्य विभाग ने महाकाल (Mahakal) के प्रसाद (Prasad) का सैंपल जांच के लिए भेजे है। वहीं इंदौर के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं अब तक कोई सैंपल ना जांच के लिए लिया गया ना ही प्रशासन द्वारा ऐसे कोई निर्देश जारी किए गए।



    तिरुपति बालाजी मंदिर में नित्य भोग लड्डू प्रसादम में सामने आई मिलावट के मामले को लेकर भक्त अब सभी मंदिरों से मिलने वाले प्रसाद को शक की नजर से देख रहे है। इस मामले में सावधानी बरततें हुए उज्जैन के जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर के प्रसाद के नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज हैं। हालांकि कुछ भक्त खाद्य विभाग गए थे और उन्होंने प्रसाद की जांच करने के लिए अधिकारियों से मांग की थी । प्रसाद की नियमित जांच को लेकर प्रभारी अधिकारी बीडी शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा समय-समय पर प्रसाद के साथ ही उसमें उपयोग होने वाली प्रत्येक वस्तु का परीक्षण नियमित रूप से किया जाता है।

    महाकाल मंदिर के पास लाइसेंस
    महाकाल मंदिर के प्रसाद निर्माण को लेकर वर्ष 2018 से लाइसेंस जारी किया गया है उज्जैन देश का ऐसा पहला स्थान रहा है जहां प्रसाद भोग सर्टिफिकेट मिला हुआ है बाद में ओंकारेश्वर व खजराना गणेश मंदिर सहित कई मंदिरों को यह सर्टिफिकेट दिया गया है। खजाना गणेश मंदिर में भी दुकान के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने वाले प्रसाद को लेकर परीक्षण कई बार हुआ है यहां कुछ वर्ष पूर्व दिए गए प्रमाण पत्र के अनुसार लड्डुओं में मिलावट नहीं पाई गई है ।हालांकि भक्तो ने कई बार घी को लेकर शंका जाहिर की है।लेकिनवर्तमान में अभी तक प्रशासन की ओर से कोई निर्देश नहीं होने के चलते इंदौर के किसी भी मंदिर में अभियान चलाकर जांच नहीं की जा रही है। संभावना है कि जल्द ही खजराना गणेश मंदिर रणजीत हनुमान मंदिर और बिजासन माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी मिलने वाले प्रसाद की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की जा सकती है।

    Share:

    इंदौर : महिलाओं की जिंदगी से खेल रहा है एमटीएच अस्पताल

    Thu Sep 26 , 2024
    सर्वाइकल कैंसर की रिपोर्ट के नाम पर 55 महिलाओं को 1 महीने से धक्के मिले हर दिन 10 सैंपल ले रहे, रिपोर्ट 1 को भी नहीं दे रहे इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) जैसी गंभीर बीमारी, जो महिलाओं (women) की जान लेने का सबसे बड़ा कारण बनकर उभर रही है, उसे लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved