• img-fluid

    एलन मस्क और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी सुर्खियों में, कहीं डेट तो नहीं कर रहे दोनों?

  • September 26, 2024

    न्यूयॉर्क। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Italy’s PM Georgia Meloni) की कारोबारी दिग्गज एलन मस्क (Business giant Elon Musk) के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों साथ में बैठे डिनर (Dinner) करते दिख रहे हैं। एलन मस्क (Elon Musk) कुछ कहते हैं और जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ध्यान से उनकी बात सुनती हुई नजर आती हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा मिल रही है। इसके साथ ही लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी (Elon Musk and Georgia Meloni) की बीच कुछ चल रहा है? क्या दोनों डेट कर रहे हैं? दरअसल दोनों न्यूयॉर्क (New York) में एक अवॉर्ड सेरेमनी (Awards Ceremony) में शामिल हुए थे। इस दौरान मस्क ने मेलोनी की तारीफ भी की और उन्हें ईमानदार, सच्ची और प्रामाणिक नेता करार दिया।


    मस्क ने मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल ग्लोबल सिटिजन अवॉर्ड देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि हम ऐसी शख्सियत को सम्मानित कर रहे हैं। जॉर्जिया मेलोनी जितनी दिल से खूबसूरत हैं, उतनी ही व्यक्तित्व से भी सुंदर हैं। उन्होंने कहा कि मैं जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ करता हूं। उनकी इज्जत करता हूं। उन्होंने इटली की पीएम के तौर पर शानदार काम किया है। मस्क ने कहा, ‘मेलोनी एक ईमानदार, प्रामाणिक और सच्ची शख्सियत हैं। यह बात किसी भी राजनीतिज्ञ के लिए नहीं कही जा सकती। लेकिन मेलोनी ऐसी ही हैं।’

    एलन मस्क की ओर से तारीफ भरे इस वीडियो को जॉर्जिया मेलोनी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं मेलोनी और मस्क की डिनर वाली तस्वीर भी शेयर हो रही है। इसी को लेकर चर्चाएं शुरू हुईं तो एलन मस्क ने जवाब दिया कि हम डेट नहीं कर रहे हैं। बता दें कि जॉर्जिया मेलोनी को यूरोपीय संघ को मजबूती प्रदान करने और इटली की पहली महिला पीएम बनने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्हें सम्मानित करने का आयोजन तब हुआ, जब वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क आई थीं। उनके साथ ही 190 अन्य देशों के नेता भी वहां पहुंचे थे।

    Share:

    MP : भाजपा के सदस्यता अभियान में सदस्यों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, अंतिम दिन बनाए 15 लाख सदस्य

    Thu Sep 26 , 2024
    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस वर्ष डेढ़ करोड़ सदस्य (1.5 crore members) बनाने का लक्ष्य तय किया है। भाजपा के पहले चरण में ही सदस्यता का आकड़ा एक करोड़ (1 crore) के पार हो गया है। भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण बुधवार को पूरा हुआ। बुधवार को महासदस्यता अभियान के दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved