• img-fluid

    US राष्ट्रपति चुनाव : अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा कर प्रचार को धार देंगी कमला हैरिस

  • September 26, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद (Presidential Election) के लिए चुनाव होने हैं। ऐसे में, रिपब्लिकन (Republican) की ओर से डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की ओर से कमला हैरिस (Kamala Harris) मैदान में हैं। दोनों प्रतिद्वंद्वियों में कड़ा मुकाबला है। हालांकि, उपराष्ट्रपति को दक्षिण में असुरक्षित सीमा के माध्यम से अवैध आप्रवासियों की बड़े पैमाने पर घुसपैठ पर विपक्षी ट्रंप अभियान द्वारा तीखे राजनीतिक हमलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय मूल की हैरिस ने वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए अमेरिका-मैक्सिको सीमा की यात्रा करने का फैसला लिया है।

    डगलस की यात्रा करेंगी हैरिस
    हैरिस-वॉल्ज अभियान ने बुधवार को एलान किया कि उपराष्ट्रपति शुक्रवार को एरिजोना के डगलस की यात्रा करेंगी, जो अमेरिका-मैक्सिको सीमा के पास है। हालांकि, इस बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। मगर बता दें, जुलाई में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने के बाद हैरिस की सीमा की यह पहली यात्रा होगी।



    एरिजोना से हैरिस सैन फ्रांसिस्को जाएंगी और फिर धन जुटाने के लिए लॉस एंजिल्स जाएंगी। वह सप्ताहांत में नेवादा जाने की भी योजना बना रही हैं। नेवादा छह युद्धक्षेत्र राज्यों में से एक है।

    इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप के प्रचार अभियान ने आरोप लगाया था कि हैरिस राजनीतिक कारणों से अमेरिका-मैक्सिको सीमा का दौरा कर रही हैं।

    एरिजोना स्थित अभियान कार्यालय में हुई थी गोलीबारी
    इससे एक दिन पहले, अमेरिका के एरिजोना में उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के अभियान कार्यालय में गोलीबारी की गई। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। आधी रात के बाद किसी ने गोली चला दी थी। हालांकि, इस दौरान कार्यालय के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, लेकिन इस घटना के बाद इमारत के अंदर काम करने और आसपास रहने वालों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई। जासूस अब घटनास्थल पर सबूत जमा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया था कि क्षेत्र में कर्मचारियों और अन्य लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।

    Share:

    MP : जबलपुर में भी अब DNA टेस्ट की आधुनिक मशीन हुई स्‍थापित, कई जिलों को मिलेगा लाभ

    Thu Sep 26 , 2024
    जबलपुर । गुजरात के गांधीनगर के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के वैज्ञानिक परीक्षण केंद्र (Scientific Test Center) में डीएनए टेस्ट (DNA Test) जल्द शुरू होगी. सब कुछ ठीक रहा तो एक महीने में लैब शुरू हो जाएगी. दरअसल गुजरात के बाद डीएनए टेस्ट की सबसे आधुनिक मशीन (Modern Machine) जबलपुर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved