• img-fluid

    अक्‍टूबर में है छुट्टियों की भरमार, दशहरा से दिपावली तक 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • September 26, 2024

    नई दिल्ली। अक्‍टूबर (October) त्‍योहारी महीना (Festival month) होने वाला है। सितंबर की तरह ही अक्टूबर में भी बैंकों में छुट्टियों (Bank holidays) की भरमार है। इस महीने में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri), दशहरा और दिपावली (Dussehra and Diwali) की छुट्टियां रहेगी। दरअसल अक्‍टूबर में बैंकों में 15 दिन अवकाश रहने वाला है। ऐसे में आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसको पहले ही निपटा लें या फिर बैंकों की छुट्टियों की सूची देखकर ही जाएं।


    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से बैंकों में छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अक्‍टूबर में कुल 31 दिनों में से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें रविवार और शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में अक्टूबर, 2024 में बैंकों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। ये हैं छुट्ट‍ियों की पूरी लिस्‍ट :-

    1 अक्टूबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव के चलते बैंक बंद रहेंगे।
    2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर देशभर के बैंकों में अवकाश रहेंगा।
    3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत और घट स्थापना के कारण जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
    6 अक्टूबर को इस दिन रविवार का सप्‍ताहिक अवकाश है, जिसके कारण देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगा।
    10 अक्टूबर को महासप्तमी के अवसर के कारण गुवाहाटी, अगरतला, कोलकाता, कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे।
    11 अक्टूबर को महाअष्टमी, आयुध पूजा, दुर्गा अष्टमी की वजह से देश के कई हिस्सों में छुट्टि‍यों के कारण बैंक बंद रहेंगे। इनमें कोलकाता, पटना, अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोहिमा, चेन्नई, गंगटोक, इंफाल, ईंटानगर, इंफाल, रांची और शिलांग जैसे शहर शामिल हैं।
    12 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
    13 अक्टूबर को रविवार का सप्‍ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
    14 अक्टूबर को दासेन या दुर्गा पूजा के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
    16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर कोलकाता और अगरतला में बैंकों में अवकाश रहेंगे।
    17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि, कांटी बिहू के चलते गुवाहाटी और बेंगलुरु में बंद रहेंगे।
    20 अक्टूबर को रविवार का सप्‍ताहिक अवकाश के कारण देशभर में बैंकों में छुट्टियां रहेगी।
    26 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेगा।
    27 अक्टूबर को रविवार का सप्‍ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
    31 अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

    Share:

    मेक इन इंडिया के 10 साल पूरे : हर घंटे लॉन्च हुआ एक स्टार्टअप

    Thu Sep 26 , 2024
    -विनिर्माण क्रांति ने नवाचार, निवेश और आत्मनिर्भरता की गति पकड़ी नई दिल्ली। मेक इन इंडिया (Make in India) ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दूरदर्शी नेतृत्‍व में 25 सितंबर, 2014 को इसकी शुरुआत हुई थी। इस पहल ने देश को वैश्विक निर्माण (Global Manufacturing) में अग्रणी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved