जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने भाजपा सांसद सीपी जोशी द्वारा (By BJP MP CP Joshi) राहुल गांधी के खिलाफ (Against Rahul Gandhi) लोकसभा स्पीकर को (To the Lok Sabha Speaker) लिखे गए पत्र की कड़ी आलोचना की (Strongly Criticized the Letter Written) ।
अशोक गहलोत ने इसे “हास्यास्पद और शरारतपूर्ण” बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि राहुल गांधी ने सिख समाज और दलित वर्ग के बारे में जो बातें कही थीं, उसे देशवासियों ने स्पष्ट रूप से सुना है और उसमें कोई भी गलत बात नहीं थी जैसा भाजपा प्रचारित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए इस प्रकार की असफल कोशिशें कर रही है।
अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी देश के युवा, किसान, मजदूर, दलित, और अल्पसंख्यक समेत हर वर्ग की आवाज़ हैं, और उनकी भावनाओं को दुनिया के सामने रखना उनका कर्तव्य है। यह बयान स्पष्ट करता है कि अशोक गहलोत भाजपा द्वारा की जा रही आलोचना का कड़ा विरोध कर रहे हैं और राहुल गांधी की नीतियों और विचारों का समर्थन कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved