इंदौर। इंदौर के एमजी रोड़ इलाके में दो माह पहले बीजेपी नेता (BJP leader) मोनू कल्याणे (monu kalyan) की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुधवार को मोनू की पत्नी (wife) ने भी सुसाइड कर लिया। बताया जाता है कि उसने अपने घर में फांसी लगा ली। परिजन शव को लेकर एमवाय पहुंचे।
करीब 3 माह पहले जिस भाजपा कार्यकर्ता की दो पड़ोसियों ने हत्या कर कर दी थी, उसकी पत्नी ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या क्यों की यह तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पति की मौत से दु:खी होकर उसने यह कदम उठाया होगा।
एमजी रोड पुलिस ने बताया कि उषा फाटक निवासी 28 वर्षीय दीप्ति पति मोनू कल्याणे ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है न ही परिजन बता पा रहे हैं कि दीप्ति ने यह कदम क्यों उठाया। दीप्ति का मायका महू का है। उसकी एक बेटी और बेटा है। बताया जा रहा है कि मोनू की मौत के बाद से दीप्ति डिप्रेशन में थी। परिजन उसका ध्यान रखते थे, क्योंकि बार-बार वह पति मोनू को याद करती थी। यहां तक कि मोनू के कमरे में भी परिजन उसे जाने नहीं देते थे, ताकि वह वहां जाकर मोनू की याद में कुछ गलत कदम न उठा ले।
पति के हत्यारे हैं जेल में
दीप्ति का पति मोनू कल्याणे भाजपा का कार्यकर्ता था। वह पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय से जुड़ा था। 24 जून को मोनू भगवा यात्रा निकालने वाला था, जिसकी तैयारियों के लिए इससे पहले वाली रात को वह बैनर-पोस्टर लगवा रहा था। चिकमंगलूर चौराहे पर वह बैनर लगाने वाले कार्यकर्ताओं से मिलने गया तो वहां मौजूद दो बाइक सवारों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने पीयूष पथरोड़ और अर्जुन पथरोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुराने विवाद में दोनों आरोपियों ने मोनू की हत्या की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved