img-fluid

जम्मू-कश्मीर दूसरे चरण के मतदान को लेकर उत्साह, सुबह से ही बूथों पर लगी लंबी कतार

September 25, 2024

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा (Assembly) के दूसरे चरण (second phase) के लिए मतदान (voting) शुरू हो गया है। इस चरण में छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है, जिनमें 3 जिले जम्मू डिवीजन में हैं और 3 जिले घाटी के शामिल हैं। इस चरण में 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 25.78 लाख मतदाता करेंगे। शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और नौशेरा से पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा,’भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में खड़े हैं। यह लोकतंत्र का उत्सव है। मुझे पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में किए गए कार्यों पर पूरा भरोसा है। मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर के लोग बड़ी संख्या में भाजपा को वोट देंगे। कोई भी सीएम हो, यह स्वीकार्य होगा।’



JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर: चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने बडगाम के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि “यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है। पिछले 10 सालों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आएं”

मतदाताओं की लगी कतार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग की जा रही है। वीडियो श्रीनगर के 21 हब्बा कदल विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ से है। हब्बा कदल विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार आरिफ लाइग्रो ने कहा कि “काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे… हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बा कदल के लोग बदलाव लाएंगे…”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर की मेंढर विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जावेद राणा ने पुंछ के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

दूसरे चरण का मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो गंदेरबल के एक मतदान केंद्र से है।

मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है: जिला निर्वाचन अधिकारी
रियासी जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष महाजन ने कहा कि “436 पोलिंग स्टेशन हैं और सभी पर पोलिंग शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है…मैं उम्मीद करता हूं कि लोगों में यह उत्साह शाम तक रहेगा। हमने सभी व्यवस्थाएं की हैं। कंट्रोल रूम से हर पोलिंग स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है…

‘आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है’
राजौरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इफ्तकार अहमद ने कहा कि “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है जिसमें लोग 10 साल बाद वोट डाल रहे हैं। मैंने अभी मतदान केंद्र की जांच की, हायर सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र है। लोगों में बहुत उत्साह है और वे मतदान कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में आएं और मतदान करें”

भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे लोग
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। वीडियो श्रीनगर के एक मतदान केंद्र से है।

 

Share:

मुख्यमंत्री के सुपुत्र को मिलेंगी बड़ी जिम्‍मेदारी? इस राज्य में बड़े फेरबदल के आसार

Wed Sep 25 , 2024
चेन्‍नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu)की द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (Dravida Munnetra Kazhagam) सरकार में बड़े फेरबदल(Major reshuffle in government) के आसार हैं। हालांकि, इसे लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर जारी है और अब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी इसके संकेत दे दिए हैं। फिलहाल, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि किन विभागों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved