- राजस्व विभाग ने शुरू की प्रक्रिया-अगले माह तक पीएचई विभाग की जमीन, पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दी जाएगी
उज्जैन। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए सदावल क्षेत्र में एक हेलीपेड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा लगभग 11 हेक्टेयर भूमि अनुबंध की कार्रवाई की जा रही है। संभावना हैं कि अगले माह तक अनुबंध की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हेलीपेड का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनवरी माह में उज्जैन भ्रमण के दौरान हवाई सेवा की शुरूआत करने की बात कही थी। इसी क्रम में हेलीपेड निर्माण में जमीन अधिग्रहित करने और बुनियादी सुविधाओं की कार्य योजना तैयार की जा रही हैं। जमीन के अनुबंध की कार्रवाई एसडीएम एल.एन. गर्ग द्वारा की जा रही है। उन्होंने अग्रिबाण को चर्चा में बताया कि सदावल क्षेत्र में पीएचई विभाग के पास पर्याप्त जमीन है। जहाँ आगामी सिंहस्थ 2028 को देखते हुए हेलीपेड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए लगभग 10 से 11 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी। चूंकि हेलीपेड बनाने की जिम्मेदारी शासन द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग उज्जैन को सौंपी गई है इसलिए यह जमीन भी उन्हें अनुबंध की जाएगी। इसके लिए दस्तावेज प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संभावना है कि अगले माह तक पीएचई विभाग की है जमीन पीडब्ल्यूडी विभाग को दे दी जाएगी। इसके बाद संबंधित विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उसके बाद बजट मिलने पर काम शुरू कराया जाएगा।