खंडवा। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिला में सेना की स्पेशल ट्रेन (Army Apecial Train) के सामने धमाका मामले में रेलवे के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। आरोपी सागफ़ाटा रेलवे स्टेशन (Sagphata Railway Station) पर गैंगमैन का काम करता है। कर्मचारी के ऊपर यात्रियों की जान जोखिम में डालने, रेलवे संपत्ति की चोरी कर उसका अनधिकृत उपयोग करने से जुड़ा मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे पुलिस ने आरोपी को आज जिला कोर्ट में पेश किया। वहां से उसका पीआर मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसे आगे की पूछताछ करने के लिए मौके पर ले जाया गया।
चोरी और जान जोखिम में डालने का दर्ज हुआ केस
खंडवा आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि, इस मामले में 6/2024 अंडर सेक्शन 3 आरपीयूपी एक्ट 1966 एमेंडमेंट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें साबिर पिता शब्बीर जोकि गैंग नंबर 14 सागफटा पर काम करता था, वह उस दिन ड्यूटी पर तैनात नहीं था। आरोपी ने रेल संपत्ति की चोरी की है इसलिए यह रेल संपत्ति की चोरी का भी मामला है। साथ ही रेलवे एक्ट 153 के तहत जानबूझकर रेल में सफर कर रहे किसी यात्री की सुरक्षा को खतरे में डालना से जुड़ा केस भी दर्ज हुआ है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved