• img-fluid

    ‘स्त्री 2’ की सफलता पर श्रद्धा कपूर बोली-किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए

  • September 23, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। मूवी में श्रद्धा और राजकुमार राव की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। कमाई के मामले में स्त्री 2 ने कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक किया और ये भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी। हाल ही में श्रद्धा ने बताया कि पिता की कहानियों से उन्हें क्या सीख मिली।

    श्रद्धा ने बताया क्या है उनके लिए असली सफलता
    श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने हाल ही में फेमिना के लिए एक कवर स्टोरी में हिस्सा लिया। इस दौरान बातचीत में जब एक्ट्रेस ने सफलता के बारे में बात की और बताया कि उनके हिसाब से सफलता का असली मतलब क्या है? उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सफलता पारंपरिक तरीकों से परिभाषित नहीं होती है। इस समय, जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो इसका मतलब है स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना, अपने परिवार के साथ पलों को संजोना और सार्थक रिश्तों को बढ़ावा देना। मेरे लिए, सच्ची सफलता का मतलब है अपनों का नजदीक होना, आरामदायक नींद का आनंद लेना, अपने काम में आगे बढ़ना, जीवन को बैलेंस करना और मानसिक रूप से शांत रहना।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    किसी भी चीज को हल्के में न लें
    श्रद्धा ने आगे कहा, ‘ये देखना मेरे लिए वाकई में आश्चर्यजनक है कि मेरे पिता और आंटी अभी भी अपना सब कुछ दे रहे हैं और वे कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होते। ये ही बात मेरे लिए प्रेरणादायक है। मेरे पिता की कहानियां मुझे याद दिलाती हैं कि किसी भी चीज को हल्के में न लें। यही बात मुझे जमीन से जुड़े रहने में मदद करती है।’ बता दें कि हाल ही में, श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री बन गई हैं।

    Share:

    टेक दिग्गजों को PM मोदी ने दिया खास संदेश, तकनीक को विकसित भारत का स्तम्भ बताया

    Mon Sep 23 , 2024
    न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन अमेरिक की दिग्गज टेक कंपनियों के सीईओ के साथ एक राउंडटेबल मीटिंग में हिस्सा लिया। इसी मीटिंग में पीएम मोदी ने भारत की विकास संभावनाओं पर जोर दिया और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही है। राउंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved