• img-fluid

    ग्राउंड पर उतरे CM नीतीश, गंगा के बढ़ते जलस्तर ने उड़ाई बिहार सरकार की नींद

  • September 22, 2024

    पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दियारा इलाके से होते हुए अब पटना, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर समेत अन्य जिलों के रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बाढ़ के वर्तमान हालात को देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट हो गयी है. गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई इलाकों का निरीक्षण किया. वहीं मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का होता है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के जेपी गंगा पथ के दीघा घाट से कंगन घाट तक गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री में जेपी गंगा पथ से कंगन घाट, गांधी घाट एवं कृष्णा घाट पर रूककर गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. नीतीश कुमार अशोक राजपथ जेपी गंगा पथ से मिलाने वाले कृष्णा घाट पर निर्माणाधीन पहुंच पथ का भी निरीक्षण किया और इसका जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं सीएम ने राहत शिविर का भी जायजा लिया.


    मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के निरीक्षण के दौरान पटना के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें. स्थिति की लगातार समीक्षा करते रहें और आवश्यक कार्रवाई त्वरित करें. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री गांधी सेतु होते हुये हाजीपुर पहुंचे और हाजीपुर में बनाये गए बाढ़ राहत शिविर का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली.

    बाढ़ राहत शिविर में मुख्यमंत्री ने वैशाली जिला के जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखें. स्थिति की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. निचले इलाकों में जहां पानी का पानी बढ़ रहा है, वहां संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. इंजीनियर पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें.

    Share:

    अजमेर के रूपनगढ़ में भूमाफिया गिरोह का तांडव, दिनदहाड़े 2 लोगों को गोलियों से भूना

    Sun Sep 22 , 2024
    अजमेर: अजमेर के रूपनगढ़ में आज जमीनी विवाद में भूमाफियाओं के एक गिरोह ने गदर मचा दिया. गिरोह के लोगों ने रूपनगढ़ में सरेआम दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली. फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान गिरोह के लोगों ने रूपनगढ़ की सड़कों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved