• img-fluid

    2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत, विदेश सचिव ने दी जानकारी

  • September 22, 2024

    न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका (America) दौरे के शनिवार (21 सितंबर) को राष्ट्रपति बाइडेन (President Biden) के होमटाउन डेलावेयर पहुंचे। अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी क्वाड सम्मेलन (Quad summit)  में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। जिसमें कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी है। साथ ही बैठक में इस पर भी सहमति बनी है कि, भारत 2025 में क्वाड की मेजबानी करेगा।


    अगले क्वाड सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत
    विदेश सचिव विक्रम मिस्री बताया कि, भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पीएम मोदी ने 2025 में भारत में क्वाड लीडर्स के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की पेशकश की। जिस पर सभी क्वाड नेताओं ने सहमति जताई है। पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से साढ़े 15 घंटे की उड़ान के बाद फिलाडेल्फिया पहुंचे और सीधे विलमिंगटन में राष्ट्रपति बाइडन के निजी आवास पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल हुए।

    क्वाड में पीएम ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न हिस्सेदारियों पर दिया जोर
    प्रधानमंत्री ने क्वाड के अन्य नेताओं के साथ मिलकर क्वाड नेताओं द्वारा शुरू की जा रही कैंसर मूनशॉट पहल के शुभारंभ में भाग लिया, जिसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करना है। विक्रम मिस्री ने बताया कि, आज बहुपक्षीय बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न भागीदारों के साथ विकास के लिए सहयोग, संपर्क और जुड़ाव के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। आज बहुपक्षीय बैठकों में पीएम मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न भागीदारों के साथ विकास के लिए सहयोग, संपर्क और जुड़ाव के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। अन्य क्वाड नेताओं द्वारा भारत के कार्यों को स्वीकार करना आश्चर्यजनक था।

    विक्रम मिस्री ने कहा कि, भारत का जोर संघर्ष और विभाजन को कम करने पर है। विकास के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का लाभ उठाना और सुशासन लाने में प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्रांति की भूमिका को उजागर करना।

    पीएम मोदी ने बाइडेन को दिया धन्यवाद
    विदेश सचिव ने बताया कि, राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और क्वाड शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति बाइडन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। पीएम मोदी की प्रधानमंत्री किशिदा और प्रधानमंत्री अल्बानीज़ के साथ हुई बैठकों लेकर उन्होंने बताया कि, यह विदाई बैठक की तरह थी, क्योंकि इस महीने के अंत में जापान में चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री किशिदा द्वारा किए गए योगदान की बहुत ही खुले दिल से सराहना की। अगले वर्ष भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ भी है। दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि, इसे उचित रूप से मनाया जाना चाहिए।

    Share:

    Quad: नवंबर के बाद कौन होगा नेता? जानें जो बाइडेन ने किसकी ओर किया इशारा?

    Sun Sep 22 , 2024
    न्यूयार्क. क्वाड समूह (Quad Group) अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के दिमाग की उपज है. यह भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया (India, America, Japan and Australia) 4 देशों के समूह है. फिलहाल इसकी बैठक अमेरिका में हो रही है. अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं. जो बाइडेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved