बाड़मेर । राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (barmer) में रात में घर में घुसे एक युवक (young man) की कथित तौर पर पिटाई (Beating) करने और उसे पेशाब (Urine) पीने के लिए मजबूर करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.इस संबंध में जानकारी एक न्यूज को पुलिस ने शनिवार को दी. जिसके मुताबिक घटना का कथित वीडियो शनिवार को सामने आया. जिसमें आरोपी युवक को बोतल से कुछ पीने के लिए मजबूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद तुरंत मामले में कार्रवाई की गई.
बाड़मेर के एडिशनल एसपी जसराम बोस ने बताया कि पीड़ित सोमवार रात को एक घर में घुसा था. उन्होंने बताया कि धनाऊ इलाके में घर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक खेत में ले गए, जहां उन्होंने उसकी पिटाई की. इसके बाद उसे बोतल में पेशाब डालकर पीने के लिए मजबूर करते भी दिखे.
पिटाई के बाद पिलाई शराब
इस दौरान का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर सोशल कर दिया. हालांकि, एडिशनल एसपी ने बताया कि बोतल में पेशाब था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसका पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. हालांकि, युवक दूसरे के घर में क्यों घुसा था, इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. युवक घर में क्यों घुसा था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved