हैदराबाद । तिरुपति मंदिर(tirupati temple) में मिलने वाले प्रसाद लड्डुओं (Prasad Laddoo)में जानवरों की चर्बी(animal fat) के आरोपों पर टीडीपी सरकार(TDP Government) और वाईएसआर कांग्रेस(YSR Congress) आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस तरह के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। इस पूरे प्रकरण पर आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मंदिर में 11 दिन की तपस्या शुरू कर दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि वे वाईएसआर कांग्रेस के पापों का प्रायश्चित करने के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने शनिवार को कहा कि वह प्रसाद के रूप में वितरित किए जाने वाले तिरुपति के लड्डूओं में पशु चर्बी की कथित मिलावट की घटना सामने आने के बाद काफी दुखी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके सामने इस तरह का मामला सामने क्यों नहीं आ सका। उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिनों की तपस्या करने की बात कही है।
तपस्या के बाद ही करूंगा वेंटकेश्वर स्वामी के दर्शन
अभिनय जगत से राजनीति में आए कल्याण ने कहा कि वह गुंटूर जिले के नंबुरु में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में रविवार से अनुष्ठानिक तपस्या शुरू करेंगे। उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ 11 दिन की तपस्या के बाद, मैं तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करूंगा।’’
उन्होंने अराध्य से पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा किए गए कथित पापों का प्रायश्चित करने के लिए अनुष्ठानिक शुद्धिकरण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। जनसेना के संस्थापक कल्याण ने आश्चर्य जताया कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कर्मचारी और बोर्ड के सदस्य इन कथित अनियमितताओं से कैसे अनजान रह सकते हैं।
सीएम नायडू के आरोपों से देशभर में आक्रोश
टीटीडी पर आधिकारिक रूप से तिरुपति में स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर की देख रेख की जिम्मेदारी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की हालिया बैठक में दावा किया कि पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर को भी नहीं छोड़ा और प्रतिद्ध तिरुपति लड्डुओं को बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया। सीएम नायडू के आरोपों से पूरे देश के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved