वॉशिंगटन। अमेरिकी वायु सेना (us Air Force) ने दुनिया के सबसे पहले छठी पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट (stealth fighter jet) की झलक पेश की है। यूएस एयर फोर्स ने परमाणु स्टील्थ बॉम्बर B-21 रेडर (Nuclear stealth bomber B-21 Raider) की परीक्षण उड़ान का वीडियो जारी किया है, जिसमें परमाणु बॉम्बर को एडवर्ड्स एयर फोर्स बेस (Air Force Base) पर उड़ान भरते और उतरते देखा जा सकता है, जहां यह कठोर उड़ान परीक्षण से गुजर रहा है। बी-21 रेडर का दिसम्बर 2022 में अनावरण किया गया था लेकिन अमेरिकी सरकार इसे दिखाने के बारे में सावधान रही है।
अमेरिकी वायु सेना ने बताया है कि बी-21 रेडर के उड़ान परीक्षण में जमीनी परीक्षण, टैक्सींग और फ्लाइंग ऑपरेशन शामिल है। इसमें कहा गया है कि उड़ान परीक्षण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्येश्य अमेरिका और सहयोगियों के खिलाफ आक्रामकता और रणनीतिक हमलों को रोकने के लिए लंबी दूरी की मारक क्षमता हासिल करना है।
100 विमान किए जाएंगे तैयार
परीक्षण के बाद इस विमान को साउथ डकोटा के एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस पर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, जो इसका पहला मुख्य संचालन बेस होगा। छठी पीढ़ी के स्टील्थ बॉम्बर प्रोग्राम के तहत कम से कम 100 लड़ाकू विमानों के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। अमेरिकी सेना वर्षों से बी-21 रेडर पर काम कर रही है। वायु सेना का कहना है कि यह असाधारण क्षमता देगा। बी-21 रेडर पुराने हो चुके बॉम्बर्स बी-1 लांसर और बी-2 स्पिरिट की जगह लेने के लिए तैयार है।
𝗕𝗥𝗘𝗔𝗞𝗜𝗡𝗚💥 Air Force Releases First Video of 𝗕-𝟮𝟭 𝗥𝗮𝗶𝗱𝗲𝗿 in flight…stay tuned for more from our B-21 Update panel at the 2024 Air, Space & Cyber Conference… pic.twitter.com/qt9skUcT98
— Air & Space Forces Association (@AFA_Air_Space) September 18, 2024
बी-21 रेडर की खासियत
बी-21 रेडर दोहरी क्षमता वाला बमवर्षक विमान है, जो पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के हथियार ले जाने में सक्षम है। यह 9000 किलोग्राम के पेलोड लेकर जा सकता है। अमेरिकी वायुसेना के अनुसार, ‘बी-21 भविष्य के बमवर्षक बल की रीढ़ होगा और इसमें इतनी क्षमता, पहुंचे और पेलोड होगा कि यह सबसे खतरनाक माहौल में भी प्रवेश कर सकेगा। यह दुनिया में किसी भी लक्ष्य को खतरे में डाल सकेगा।’
अमेरिका के ‘घर’ में पहली बार गरजे रूस-चीन के परमाणु बाम्बर
बी-21 के अपडेट पैनल ने बताया कि विमान अभी हर सप्ताह दो परीक्षण उड़ानें करने में सक्षम है और भरोसा दिया कि जल्द ही यह अमेरिकी वायु सेना की दैनिक उड़ानों के लिए तैयार होगा। बी-21 का निर्माण नॉर्थरॉप ग्रुम्मन समूह के साथ अमेरिकी वायु सेना के अनुबंध के तहत किया गया है।
दुनिया के सबसे आधुनिक विमान
अमेरिकी एयर फोर्स की ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के प्रमुख जनरल थॉमस बसीर ने बी-21 का क्षमताओं के बारे में बताते हुए कहा, ‘धरती पर कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है जो हम अभी कर रहे हैं। इस ग्रह पर बी-21 जैसा उत्कृष्ट, तकनीकी रूप से उन्नत प्लेटफॉर्म नहीं बना सकता है।’ इस विमान के इसी दशक के मध्य तक सेवा में आने की उम्मीद है। यानी, बी-21 जब सेवा में प्रवेश करेगा, तब यह दुनिया का एकमात्र छठी पीढ़ी का विमान होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved