• img-fluid

    फिर कर्जा दो माह में 15 हजार करोड़ का लोन

  • September 21, 2024

    • 24 सितंबर को फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज लेगी सरकार

    इंदौर (Indore)। नवरात्र शुरू होने के दस दिन पहले मोहन सरकार 5 हजार करोड़ रुपए कर्ज लेगी। यह कर्ज 2500-2500 करोड़ के रूप में 24 सितंबर को लिया जाएगा। 27 दिन पहले भी 5 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। इस तरह अगस्त और सितंबर के महीने में सरकार द्वारा लिए जाने वाले लोन का आंकड़ा 15 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा। अकेले अगस्त महीने में सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।

    मोहन सरकार सितंबर के महीने में दो अलग-अलग कर्ज लेने की तैयारी में है। 2500 करोड़ रुपए का पहला कर्ज 12 साल की अवधि सितंबर 2036 तक के लिए लिया जा रहा है जिसकी प्रोसेस 24 सितंबर को शुरू होगी और 25 सितंबर को सरकार को पैसा मिलेगा। इसी तरह 2500 करोड़ का एक अन्य लोन 19 साल तक के लिए लिया जा रहा है जिसकी अदायगी ब्याज के साथ सरकार सितंबर 2043 तक करेगी।


    अगस्त में लिए थे दस हजार करोड़
    मोहन सरकार ने चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीने में पहले 2500-2500 करोड़ रुपए के चार कर्ज लिए थे। पहले राउंड में छह अगस्त को ढाई हजार-ढाई हजार करोड़ रुपए के दो कर्ज लिए गए थे। इसके बाद ढाई-ढाई हजार करोड़ के दो कर्ज सरकार ने जन्माष्टमी के एक दिन बाद 27 अगस्त को लिए हैं। कर्ज की इस राशि से सरकार ने लाड़ली बहना योजना की किस्त और कर्मचारियों को महंगाई राहत के एरियर्स के भुगतान की कार्यवाही की है।

    Share:

    ऋषभ पंत को मिली ये खुशी, टेस्ट क्रिकेट में वापसी को बनाया शानदार

    Sat Sep 21 , 2024
    डेस्क: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी दमदार साबित हो रही है. डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त पहले रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने वाले पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से वापसी की और अपने बल्ले से पुराना अंदाज दिखाना शुरू कर किया. पहली पारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved