नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को अचानक कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने वाले परिवारों से भी मुलाकात की और फिर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा (BJP) को घेरते हुए बड़े बयान दिए. अखिलेश ने एनकाउंटर (Encounter) पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि एनकाउंटर का निशाना टांग (पैर) पर जाता है. बड़े पैमाने पर टांग में गोली लगी है. इसका नाम हाफ एनकाउंटर है. यह सब फर्जी एनकाउंटर हैं. एनसीआरबी का डाटा है, सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं उत्तर प्रदेश में हैं. क्या एनकाउंटर से हमारी माताएं बहनें सुरक्षित हो गई हैं? जो भी फर्जी एनकाउंटर हुए और फर्जी एनकाउंटर का एक तरीका है, जांच जरूर होनी चाहिए और कार्रवाई जरूर होगी.
सपा विधायक जाहिद बेग पर एफआईआर मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार की नियत साफ नहीं है. चुनाव हारने के बाद केवल यादव और मुसलमान पर कार्रवाई हो रही. वो विधायक सपा का है (जाहिद बेग) और मुस्लिम है इस लिए कार्यवाही हो रही है. एक देश एक चुनाव पर अखिलेश ने कहा, “बीजेपी चाहती है वन नेशनल वन इलेक्शन, उसके साथ वन डोनेशन, एक बार डोनेशन मिल जाए वो ठीक है. बीजेपी चुनाव आयोग को भी आउट सोर्स करना चाहती है. वन नेशन वन इलेक्शन बहुत बड़ी साजिश है.
अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता. इसको लेकर अखिलेश निशाने पर हैं. अपने बयान पर सफाई देते हुए अखिलेश ने कहा, “साधु, संत, ऋषि, मुनि, आचार्य, किसी के बारे में हम समाजवादियों ने कभी टिप्पणी नहीं की. हम लोगों ने जो टिप्पणी की है, मठाधीश मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की है. हम लोग कभी किसी पर टिप्पणी नहीं करते.”
उन्होंने कहा कि जनता 10 सीट हराएगी. बीजेपी को विधानसभा हराएंगे और कुर्सी छीनी जाएगी. जात के आधार पर बीएलओ और एसडीएम नियुक्त हो रहे हैं. बुलडोजर का स्टेयरिंग उखड़ गया है. दोनों लोग पार्किंग में खड़े होंगे. चलने वाले और चलाने वाले. गुरसहायगंज में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने वाले लोगों की सरकार मदद करे. इलाज में देख भाल करे. कन्नौज की सब सुविधाओं को बीजेपी ने बर्बाद कर दिया, लोगों पर मुकदमे हो रहे हैं. जनता उनका(बीजेपी) साथ नहीं देगी. 2027 के चुनाव में जनता बीजेपी को उखाड़ फेंकेगी. बीजेपी का सफाया होने जा रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved