• img-fluid

    इंदौर हुआ शर्मसार, मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु युवती से पुजारी ने किया रेप

  • September 20, 2024

    इंदौर (Indore)। शहर के तेजाजी नगर थाने से सटे एक मंदिर में दर्शन करने गई श्रद्धालु युवती ने आरोप लगाया कि वहां के पुजारी ने प्रांगण में बने अपने कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के कई दिनों बाद युवती ने परिजन को यह बात बताई, फिर वे पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 21 साल की एक युवती ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि 15 मई के दिन सुबह साढ़े 11 बजे उसके साथ घटना हुई। 15 मई को वह रोज की तरह तेजाजी नगर थाने के पास बने हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी।

    उस दौरान मंदिर का पुजारी हरिचरणदास महाराज मंदिर प्रागंण में बने कमरे के बाहर बैठा हुआ था। युवती को अकेला देख हरिचरणदास उसे जबरदस्ती कमरे में ले गया और हत्या करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, युवती को धमकाया कि किसी को बताया तो उसकी और उसके परिवार वालों की हत्या कर देगा। इसके बाद डर के मारे युवती खामोश हो गई। काफी दिनों तक वह घर में बैठी रही और फिर उसने अपने परिजन को घटना बताई तो वे युवती को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।


    पुजारी ने पिता से कहा- बेटी को मंदिर भेजा करो…
    युवती का कहना है कि इतना कुछ सहने के बाद भी वह खामोश रही। मंदिर का पुजारी हरिचरणदास यहीं नहीं रुका, वह पिता के पास पहुंचा और उनसे कहने लगा कि तुम्हारी बेटी आजकल मंदिर नहीं आ रही है। उसे मंदिर भेजा करो। तब पिता ने बेटी से मंदिर नहीं जाने का कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई।

    हर वक्त पुलिस की तैनाती, घटना को लेकर असमंजस भी…
    जिस मंदिर परिसर में बने कमरे में रेप होने का आरोप लगाया जा रहा है उसके पास तेजाजी नगर थाना भी है। यह बात समझ से परे है कि थाने में हर वक्त पुलिस बल रहने के बावजूद इतनी बड़ी घटना कैसे पता नहीं चली। हालांकि सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मंदिर की गद्दी को लेकर लड़ाई चल रही है। पुजारियों का एक गुट ऐसा भी है, जो मंदिर पर कब्जा करना चाहता है। कुछ सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि यह एफआईआर पुजारी को उलझाने के लिए की गई है।

    Share:

    गणेश विसर्जन कर लौट रहे इंदौर के युवकों की कार को गलत दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

    Fri Sep 20 , 2024
    इंदौर। गणेश विसर्जन कर लौट रहे इंदौर के तीन युवकों की कार को गलत दिशा से आ रही एक कार ने खंडवा रोड पर टक्कर मार दी। घटना में कार चला रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। भाजपा नेता दीपेंद्र सोलंकी ने बताया कि मरीमाता पर हर साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved