• img-fluid

    रविचंद्रन अश्विन का दिखा करिश्माई अवतार, MS धोनी के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

  • September 19, 2024

    चेन्नई। भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) का बल्ले से ऐसे समय कमाल देखने को मिला जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत भी थी। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया और साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली जिन्होंने भी अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे।


    वहीं चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे, जिसमें अश्विन 102 और रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों के बीच अब तक 7वें विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

    रविचंद्रन अश्विन चेन्नई टेस्ट मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 144 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभालने के साथ रनों की गति को भी बढ़ाने का काम किया। अश्विन ने लगातार खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। अश्विन का ये चेन्नई के चेपॉक जो उनका होम ग्राउंड भी है वहां पर टेस्ट क्रिकेट में उनका दूसरा शतक है। अश्विन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5वें सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं जो शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।

    Share:

    इमरान खान को बड़ा झटका, पुलिस ने लाहौर में PTI के कई नेताओं को किया गिरफ्तार

    Thu Sep 19 , 2024
    लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पंजाब पुलिस ने उसके संगठन के नोताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि शनिवार को लाहौर में होने वाले उसके प्रस्तावित शक्ति प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved