भोपाल: केंद्र की मोदी मंत्रिमंडल ने कल यानी बुधवार (18 सितंबर) को ‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. मोदी मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव पर सियासी गलियारों में मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इस प्रस्ताव को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने ‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ (‘One Nation- One Election’) के प्रस्ताव पर तंज कसते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का एक और खिलौना है, सबको उलझाने के लिए. कमलनाथ चार दिवसीय दौरे के छिंदवाड़ा और भोपाल में रहेंगे.
‘वन नेशन- वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव पर सवाल खड़ा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि “यह कितनी प्रैक्टिकल बात है कि आज इसी सरकार के खिलाफ नो मोशन कान्फिडेंस आ जाए और सरकार भंग करनी पड़े तो क्या करेंगे?” उन्होंने कहा कि “यह कितना अव्यवहारिक बात है. यह प्रधानमंत्री मोदी का एक और खिलौना है, सबको उलझाने के लिए.”
दरअसल, कल मोदी मंत्रिमंडल ने देश में’वन नेशन- वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव के बाद देश के 543 लोकसभा सीटों और सारे राज्यों की कुल 4 हजार 130 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है. ये पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिशों पर आधारित है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved