भोपाल: भोपाल (Bhopal) के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर बम (Bomb) रखने की धमकी मिली. एक युवक ने डायल 100 पर कॉल किया और बम होने की खबर दी. इसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद BD और DS की टीम पहुंची. फिर एयरपोर्ट की सर्चिंग शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस कॉलर की चौंकाने वाली सच्चाई पता चली. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.
दरअसल, परिवार से परेशान होकर युवक ने डायल 100 पर बम की धमकी दी थी. आरोपी युवक का अक्सर अपने माता-पिता से झगड़ा होता था. आरोपी का कहना है कि पारिवारिक विवाद से परेशान होकर वह कई बार ऐशबाग थाने गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बात से परेशान होकर उसने एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी. फिलहाल गांधीनगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved