• img-fluid

    रास्तों के साथ दुकानें भी बंद कराई, महामहिम के लिए कफ्र्यू सा नजारा

  • September 19, 2024

    • सुबह रेसीडेंसी प्रांगण में रोपा रुद्राक्ष का पौधा, सिक्स लेन के भूमिपूजन के साथ महाकालेश्वर के दर्शन और फिर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

    इंदौर। कल शाम इंदौर पहुंची राष्ट्रपति ने मृगनयनी एम्पोरियम का दौरा किया। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर रेसीडेंसी और उसके बाद एमजी रोड तक के रास्ते बंद कर दिए। आसपास की दुकानें भी बंद करा दी और कफ्र्यू जैसा माहौल नजर आया। शाम को राष्ट्रपति ने रेसीडेंसी कोठी पर प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी की और आज सुबह रेसीडेंसी प्रांगण में कदम्ब का पौधा रोपा। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने भी रुद्राक्ष तथा पारिजात का पौधा रोपा और मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का साहित्य भी भेंट किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति उज्जैन के लिए रवाना होगईं, जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

    राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू आज इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का भूमिपूजन भी कर रही हैं। होटल रुद्राक्ष, ग्राम डेंडिया में 1692 करोड़ की लागत से इस सिक्स लेन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया गया। वहीं उसके बाद राष्ट्रपति महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगी और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर फिर इंदौर लौट आएंगी और रेसीडेंसी पर भोजन के पश्चात व दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय सभागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए रवाना होंगी। 4 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति समारोह में शामिल विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी और फिर साढ़े 4 बजे सभागृह से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।


    राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बहुमंजिला इमारतों पर सशस्त्र कमांडो तैनात किए गए, तो एयरपोर्ट से लेकर रेसीडेंसी और उसके बाद कल एमजी रोड और आज फिर रेसीडेंसी से एयरपोर्ट तक का रास्ता बंद किया गया। यहां तक कि आसपास की दुकानें भी बंद करवा दी। एयरपोर्ट पहुंचने वालों को भी कल शाम के बाद आज सुबह भी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर या मरीमाता की ओर से एयरपोर्ट जाने वालों के काफी फजीते भी हुए। एक तरह से कफ्र्यू सा नजारा सडक़ों पर नजर आया, जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरा। आज सुबह राष्ट्रपति ने रेसीडेंसी कोठी परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने कदम्ब का पौधा, राज्यपाल ने रुद्राक्ष और मुख्यमंत्री ने पारिजात पौधे का रोपण रेसीडेंसी प्रांगण में किया और फिर राष्ट्रपति एयरपोर्ट से उज्जैन के लिए रवाना हो गईं। उसके पहले कल इंदौर पहुंचकर उन्होंने एमजी रोड स्थित मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचकर 24 हजार रुपए मूल्य की महेश्वरी, कोसा, चंदेरी, सिल्क की साड़ी खरीदी।

    आज वे विवि के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होकर फिर झारखंड के लिए रवाना होंगी। उज्जैन के ग्राम डेंडिया स्थित होटल रुद्राक्ष परिसर में स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई मित्र सम्मेलन में संवाद करेंगी और प्रदर्शनी का अवलोकन भी उनके द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात राष्ट्रपति इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन का वर्चुअली भूमिपूजन करने के बाद महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंची और मंदिर परिसर में ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत उनके द्वारा श्रमदान भी किया जाएगा। श्री महाकाल लोक का भ्रमण करने के साथ मूर्ति बनाकर शिल्पकारों में त्रिवेणी सभा मण्डपम् में सभा कर राष्ट्रपति उज्जैन से इंदौर पहुंचकर रेसीडेंसी कोठी जाएंगी, जहां दोपहर के भोजन के पश्चात वहीं रूकेंगी और फिर 3 बजे वे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होंगी। कल इंदौर पहुंचकर उन्होंने मृगनयनी एम्पोरियम में हस्तशिल्पी बुनकरों और जनजातीय कारीगरों से चर्चा भी की और इन कलाकारों ने राष्ट्रपति को अपने हाथों से निर्मित हस्तशिल्प भी भेंट किए। इस अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री राष्ट्रपति के सभी आयोजनों में मौजूद भी रहे। राष्ट्रपति के इस दौरे के चलते शहरवासियों को अवश्य कई जगह परेशानी का सामना भी करना पड़ा। कफ्र्यू सा माहौल रेसीडेंसी कोठी, एयरपोर्ट से लेकर अन्य जगह नजर आया।

    Share:

    इन्दौर का हाल, ‘बच्चों की परीक्षा है... जाने दीजिए हमें... तो कई ने कहा ऑफिस के लिए लेट हो जाएगा’

    Thu Sep 19 , 2024
    इंदौर। दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 9 बजे रेसीडेंसी में कदम का पौधा रोप उज्जैन के लिए रवाना हुईं। उनके काफिले को एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए रोके गए ट्रैफिक के कारण कई लोगों ने जवानों से बहस की। इस दौरान कई बच्चे स्कूल तक पैदल गए, तो कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved