img-fluid

बिहार की जेलों में अचानक पड़ी DM और SP की रेड, खंगाले जा रहे कैदी वार्ड

September 19, 2024

बक्सर: बिहार की सभी जेलों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. डीएम और एसपी खासतौर पर कैदी वार्ड को अच्छे से खंगाल रहे हैं. राज्य के कारा महानिरीक्षक के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार जेलों में अवैध सामानों की आपूर्ति, मोबाईल फोन, नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकने को लेकर छापेमारी की जा रही है.

जेलों में एक साथ हो रही इस छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के लिए अलग-अलग टीमें जिलों में गठित की गई है. जानकारी के मुताबिक, देर शाम तक जेलों में यह छापेमारी जारी रहेगी. राज्य के सभी जिलों सहित सेंट्रल जेल मोतिहारी में भी इसी तरह छापेमारी चल रही है. डीएम और एसपी के नेतृत्व में सुबह 8 बजे से छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. इस दौरान कई आपत्तिजनक समान मिले जैसे कैंची, चाकू, बेल्ट, संदिग्ध मोबाइल नंबर आदि. इन्हें कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है.

पूर्णिया सेंट्रल जेल में भी छापा पड़ा है. डीएम-एसपी के नेतृत्व में यहां छापेमारी की जा रही है. इस दौरान अलग-अलग वार्ड को खंगाला जा रहा है. छापे के दौरान फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. लेकिन छापेमारी की कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है. सभी वार्ड में अच्छे से छापेमारी की जाएगी. इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं.


उधर, बक्सर केंद्रीय कारागार में डीएम के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है. एसपी, एसडीओ व सदर डीएसपी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. छपरा मण्डल कारागार में डीडीसी के नेतृत्व में छापेमारी जारी है. एसडीओ, डीएसपी और भारी पुलिस बल यहां भी छापेमारी के लिए मौजूद है. सभी वार्डों की तलाशी ली जा रही है.

हाजीपुर की बात करें तो यहां डीएम यशपाल मीणा और एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में जेल में रेड डाली गई है. 100 पुलिसकर्मियों के साथ जेल में यह रेड हुई है. इस दौरान सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई है. यहां भी अब तक कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. जेल की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को अधिकारियों ने दिशा निर्देश जरूर दिया है.

वहीं, नवादा मंडल कारागार में भी जिला प्रशासन के द्वारा छापेमारी की गई है. डीएम और एसपी के नेतृत्व में कई टीमों ने इस छापेमारी में भाग लिया. मंडल कारागार के सभी वार्डों की एक साथ तलाशी ली गई है. भभुआ जिले के मंडल कारा में डीएम व एसपी ने एक साथ छापेमारी की है. इस दौरान वार्ड, टॉयलेट, और बाथरुम तक की भी तलाशी ली गई. कई जगह छापेमारी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. बाकी जगह यह कार्रवाई जारी है.

Share:

बिना इंटरनेट फोन पर चलेगा वीडियो, Tata की इस कंपनी ने की अमेरिका में डील

Thu Sep 19 , 2024
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप से जुड़ी हुई एक कंपनी देश में जल्द ही ऐसे मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है, जिन पर बिना इंटरनेट के सीधे ऑडियो-वीडियो चलाने की सुविधा मिलेगी. मोबाइल पर बिना इंटरनेट डायरेक्ट ऑडियो-वीडियो और अन्य सर्विस देने वाली इस टेक्नोलॉजी को D2M कहा जाता है. लॉन्च किए जाने वाले फोन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved