नई दिल्ली। स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 (Comedian and Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारुकी की जान को खतरा है. मुनव्वर (Munawar Farooqui) एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के लिए देश की राजधानी दिल्ली में थे. दिल्ली पुलिस को कॉमेडियन की जान के खतरे के इनपुट के बाद वह मुंबई वापस रवाना हो गए हैं. शनिवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली में प्रोग्राम करने आए मुनव्वर फारूकी को कुछ लोग निशाना बना सकते हैं.
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ दिल्ली के होटल सूर्या में रुके हुए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर, पुलिस अधिकारियों को संभावित खतरे के बारे में शनिवार रात को संकेत मिला था.
फ्रेंडली मैच के लिए पहुंचे थे मुनव्वर फारूकी
दरअसल, शनिवार को मुनव्वर फारूकी और एल्विश यादव दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच खेलने गए थे. मुनव्वर फारूकी के खतरे का इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस आईजीआई स्टेडियम पहुंची थी और मैच कुछ देर के लिए रुकवाया गया था. दिल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी का पूरा बंदोबस्त देखा और उसके बाद मैच शुरू हुआ.
पुलिस अधिकारी क्या बोले
मामले पर दक्षिण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें केवल स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था, जहां हरियाणवी हंटर्स और मुंबई डिसरप्टर्स नाम की दो टीमों के बीच मैच होने वाला था.’ पुलिस अधिकारी अभी भी होटल के बाहर तैनात हैं और आगे की जांच चल रही है.
एल्विश यादव को भी मिली थी धमकी
आपको बता दें कि एल्विश यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी. ईसीएल यानी एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग की शुरुआत 13 सितंबर से हुई है, जो 22 सितंबर तक चलने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved