• img-fluid

    राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कारकेड रिहर्सल, दो दिन 6 रूट पर रहेंगी निगाहें

  • September 17, 2024

    • – इंदौर के बल के अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 67 अधिकारी और 600 का बल आया
    • – कल शाम के बाद आज सुबह भी हुई रिहर्सल… आधिकारिक रूट अभी जारी नहीं

    इंदौर। कल और परसों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर में हैं। वे यहां मुख्य रूप से डीएवीवी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आ रही हंै। महामहिम के दो दिनी दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन 6 रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, वहां कल शाम और आज सुबह कारकेड रिहर्सल की गई। एयरपोर्ट से लेकर मृगनयनी, रेसीडेंसी और कार्यक्रम स्थल डीएवीवी तक इस दौरान हजारों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

    इन दो दिन के लिए एयरपोर्ट से मृगनयनी, मृगनयनी से रेसीडेंसी, उसके बाद दूसरे दिन रेसीडेंसी से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से रेसीडेंसी, रेसीडेंसी से डीएवीवी और डीएवीवी से एयरपोर्ट तक के 6 रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा। इस पर कल शाम और आज सुबह रिहर्सल की गई। इन 6 रूट पर दो दिन खास निगाहें रहेंगी। कल इंदौर आकर राष्ट्रपति मुर्मू सबसे पहले मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचेंगी, जिसके चलते सबसे पहले इसी रूट पर रिहर्सल की गई। काफिला एयरपोर्ट से निकलकर (रूट नंबर 1) एरोड्रम थाने से होते हुए कालानी नगर, वायरलेस तिराहा, महेश गार्ड लाइन, पोलोग्राउंड चौराहा, भागीरपुरा तिराहा, शिवालय मार्ग तिराहा, नगर निगम चौराहा होते हुए मृगनयनी एम्पोरियम पहुंचेगा। यहां के कार्यक्रम और अवलोकन के बाद राष्ट्रपति के काफिले को मृगनयनी चौराहे से जेल रोड चौराहा, शास्त्री ओवरब्रिज, गांधी चौक, हाईकोर्ट से सीधे एमजी रोड होते हुए पलासिया चौराहे से बीआरटीएस के अंदर से व्हाइट चर्च और मेडिकल होस्टल तिराहे से रेसीडेंसी तक ले जाया जाएगा। यहां राष्ट्रपति का शहर के कुछ नागरिकों से मुलाकात और रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।


    अंतिम रूप से तैयारियां जारी
    आज अनंत चतुर्दशी की झांकियों के बाद कल सुबह अधिकारी अंतिम तैयारियों में जुट जाएंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर आईपीएस अधिकारियों सहित बाहर से भी फोर्स बुलाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए इंदौर के बल के अतिरिक्त बाहर से 67 अधिकारी और 600 अन्य का बल बुलवाया गया है, जिनकी तैनाती तमाम स्थानों और रूट पर होगी। काफिले के रास्ते में पडऩे वाली सभी ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस के स्नाइपर जवानों की तैनाती होगी।

    उज्जैन के बाद डीएवीवी में कार्यक्रम

    दूसरे दिन उज्जैन के लिए रेसीडेंसी कोठी से काफिला एयरपोर्ट तक इसी रूट से पहुंचेगा और उज्जैन से आने के बाद रेसीडेंसी लौटकर विश्राम के बाद जीपीओ चौराहा होते हुए काफिला नवलखा से गुजरकर डीएवीवी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगा। यहां से कार्यक्रम के बाद काफिला सीधे बीआरटीएस वाले रूट को फॉलो करते हुए हाईकोर्ट तिराहा पार कर रूट नंबर 1 से एयरपोर्ट पहुंचेगा।

    आमजन न हों परेशान, इसका भी रखा जाएगा ध्यान
    यातायात पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी डायवर्शन या रूट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि इस दौरान कोई भी आमजन परेशान न हों। अधिकारियों के अनुसार रूट डायवर्शन की जानकारी आज शाम तक जारी कर दी जाएगी।

    Share:

    इन्दौर में आज 4 बजे बंद हो जाएंगे रास्ते

    Tue Sep 17 , 2024
    मध्य क्षेत्र की सडक़ों पर आज निकलेगा झांकियों का कारवां इंदौर (Indore)। आज रात निकलने वाले चल समारोह की तैयारी पुलिस, प्रशासन, निगम सहित अन्य सरकारी अमले ने कर ली है। मध्य क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्ग 4 बजे से वाहनों के लिए बंद हो जाएंगे और सिर्फ पैदल ही आया-जाया जा सकेगा। 6 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved