नई दिल्ली । दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)का राउड-2 खत्म हो गया है। दूसरे राउंड (second round)में इंडिया ए ने इंडिया डी पर 186 रनों से जीत दर्ज(register a win) की, वहीं इंडिया सी वर्सेस इंडिया डी (India C vs India D)मुकाबला ड्रॉ रहा। इन दोनों ही मुकाबलों के बाद दलीप ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में थोड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुकाबला ड्रॉ होने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली इंडिया सी की टीम 9 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन की इंडिया बी 7 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अभी तक इस टूर्नामेंट में एक जीत और एक हार के साथ मयंक अग्रवाल की इंडिया ए 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है, वहीं पहली जीत को तरस रही श्रेयस अय्यर की इंडिया डी की टीम 0 पॉइंट्स के साथ चौथे और आखिरी स्थान पर है। इंडिया डी ने अभी तक दो मैच इंडिया सी और इंडिया ए के खिलाफ खेले हैं और इन दोनों ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया, 3 टी20 मैचों की सीरीज, 2024
बता दें, दलीप ट्रॉफी 2024 में कुल तीन राउंड खेलने जाने हैं, इस दौरान हर टीम को एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। चौथे राउंड के अंत के बाद जो टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहेगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स सिस्टम
परी या 10 विकेट से जीत- 7 अंक
जीत पर- 6 अंक
पहली पारी में बढ़त के बावजूद हार पर- 3 अंक
ड्रॉ पर- 1 अंक
दलीप ट्रॉफी 2024 पॉइंट्स टेबल
पोजिशन टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ पॉइंट्स
1 टीम सी 2 1 0 0 1 9
2 टीम बी 2 1 0 0 1 7
3 टीम ए 2 1 1 0 0 6
4 टीम डी 2 0 2 0 0 0
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved