• img-fluid

    जल्‍द ही होगा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों को ऐलान, सीएम शिंदे ने दे दिया बड़ा अपडेट

  • September 16, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र(Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (assembly elections)की तैयारियां जारी हैं। हालांकि, अब तक ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)ने अब तक तारीखों का ऐलान(Announcement of dates) नहीं किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संकेत दे दिए हैं कि चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। राज्य में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की गठबंधन की सरकार है।

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है और सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को अगले 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। शिंदे ने मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा।


    उन्होंने कहा कि महायुति सरकार विकास और कल्याणकारी उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना है। दो चरणों में चुनाव कराना बेहतर रहेगा। महायुति सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के लिए जीत की अधिक प्रत्याशा ही मानदंड होगा।’

    उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को 8 से 10 दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। शिंदे ने कहा कि उन्हें महिलाओं के बीच सरकार के लिए समर्थन दिख रहा है और उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार आम लोगों की सरकार है। उन्होंने कहा, ‘हमने विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बीच संतुलन कायम किया है।’

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 1.5 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिसके लिए उन्हें 6,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का वजीफा मिलेगा। इस कार्यक्रम में 10 लाख युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य है। शिंदे ने कहा कि सरकार की ‘लाडकी बहिन योजना’ के तहत अब तक 1.6 करोड़ महिलाओं को वित्तीय सहायता मिल चुकी है।

    उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना 2.5 करोड़ महिलाओं तक पहुंचने की है।’ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य मुंबई को झुग्गी-झोपड़ी मुक्त बनाना और सभी के लिए सस्ता आवास सुनिश्चित करना है।

    Share:

    MP : पन्ना में धवारी बांध में डूबे MBBS के 2 छात्र, डैम में फिसले दोस्त को बचाने में गई दूसरे की जान

    Mon Sep 16 , 2024
    पन्ना। मध्य प्रदेश (MP) के पन्ना (Panna) जिले में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। दोस्त के घूमने गए एमबीबीएस (MBBS) कर रहे दो छात्रों (students ) की जलाशय में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस थाने के प्रभारी ने घटना के बारे में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved