नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले तब से देश की राजनीति गरमा चुकी है. पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की बात कही. इसे लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल अपने पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “मेरे सूत्र ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है क्योंकि वह अपने विधायकों को सुनीता केजरीवाल को अगले मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं.” बीजेपी नेता ने एक्स पर लिखा, लालू-राबड़ी मॉडल, सोनिया-मनमोहन मॉडल की तरह पूरी शक्ति चाहिए, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं. उन्होंने कहा, “मेरे ट्वीट और बयान के बाद यह संभव है कि आम आदमी पार्टी पीछे हट सकती है.”
बीजेपी नेता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने आपदा में अवसर तलाशने में पीएचडी की है. वह इस्तीफे का नाटक इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि अदालत ने उन्हें आबकारी नीति घोटाला मामले में बरी नहीं किया, बल्कि उन्हें सशर्त जमानत दी, जिससे वह मुख्यमंत्री से नाम मात्र के मंत्री बन गए.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved