img-fluid

Rajasthan: भीलवाड़ा जिले में जलझूलनी एकादशी के जुलूस पर पथराव, क्षेत्र में तनाव

September 15, 2024

भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा जिले (Bhilwara district) में तनाव की स्थिति हो गई है। जिले के जहाजपुर कस्बे (Jahazpur town) में जुलूस पर पथराव (Stone pelting on procession) हो गया। इसके बाद जुलूस को रोक दिया गया। जलझूलनी एकादशी (Jaljhulani Ekadashi) के मौके पर कस्बे के बाजार से जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक जगह पर नारेबाजी और पथराव के बाद माहौल गरमा गया। सांप्रदायिक तनाव (Communal tension.) के बाद पुलिस ने कम से कम दस लोगों को हिरासत में लिया है।


शाहपुरा एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा ने बताया कि धार्मिक जुलूस पर पथराव के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। प्रशासन और लोगों के बीच जारी पहले दौर की वार्ता विफल हो गई है। भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा अभी भी धरने पर बैठे हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि मजिस्द के बाहर शोभायात्रा पहुंचने पर माहौल गर्मा गया। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद हुआ पथराव हो गया। इससे भक्तों में भगदड़ मच गई।पथराव और प्रदर्शन का बाद क़स्बे के बाजार बंद है। माहौल बिगाड़ने वालों की गिरफ्तारी पर अड़े लोग। फिलहाल पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

पथराव के बाद उपजी स्थिति को कंट्रोल करने के लिए शाहपुर के पुलिस उप अधीक्षक अजीत सिंह, थाना प्रभारी नरपत राम बना सहित कई थानों की पुलिस मौके पर तैनात हैं। अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश के मुताबिक शाहपुरा से पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ जहाज़पुर पहुंच रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पथराव में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए। स्थिति बिगड़ता देख बड़ी संख्या पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन कंट्रोल में बताया जा रहा है।

दरअसल शाहपुर जिले के संवेदनशील कस्बे जहाजपुर में देवझूलनी एकादशी पर पीतांबर राय महाराज के (बेवान ) जुलूस पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में एक महिला सहित कुछ लोग घायल हो गए। पथराव एक धार्मिक स्थल के बाहर हुआ. पथराव से अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया। धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर धार्मिक स्थल के बाहरी धरने पर बैठ गए। विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जब तक पथराव करने वाला आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वह धरने पर बैठे रहेंगे। क़स्बे में भगवान के जल विहार का जुलूस नहीं निकलेगा।

महोबा में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव के भिड़े दो पक्ष
इधर, उत्तर प्रदेश के महोबा में भी भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद बवाल हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। घटना से गुस्‍साए हिन्‍दूवादी संगठनों ने शहर कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

आरोप है कि प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर महोबा के मुस्लिम बाहुल्‍य इलाकों में कुछ लोगों बाल्टियों में भरा पानी फेंका। इस पर कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने पथराव भी किया। इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद हिन्‍दू संगठनों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। उन्‍होंने आरोपियों को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग की। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौराटोरी क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए भेज दिया है।

Share:

इलाहाबाद HC का तलाक मामले में अहम फैसला, कहा- कॉन्‍ट्रैक्‍ट की तरह खत्‍म नहीं कर सकते हिन्‍दू विवाह

Sun Sep 15 , 2024
नई दिल्‍ली । इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High court) ने एक महत्‍वपूर्ण फैसले में कहा है कि हिन्‍दू विवाह (Hindu Marriage) को एक अनुबंध (Contract) की तरह भंग या समाप्‍त नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि शास्‍त्र सम्‍मत और संस्‍कार आधारित हिन्‍दू विवाह को सीमित परिस्थितियों में (कानूनन) भंग किया जा सकता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved