• img-fluid

    ट्रंप की करीबी लॉरा लूमर ने कमला हैरिस के खिलाफ की नस्लवादी टिप्पणी, 9/11 हमले को बता चुकी हैं साजिश

  • September 14, 2024

    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और साजिश सिद्धांतकार लॉरा लूमर ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की है। ट्रंप ने लॉरा लूमर का समर्थन किया, लेकिन बाद में उन्होंने लॉरा लूमर के बयान से पल्ला झाड़ लिया। रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने भी लॉरा लूमर के बयान की आलोचना की है। लॉरा लूमर 9/11 हमले को लेकर भी साजिश के दावे कर चुकी हैं और इस वजह से वह काफी चर्चा में भी रहीं।

    इन दिनों लॉरा लूमर को कई बार ट्रंप के साथ देखा गया है। यही वजह है कि लॉरा लूमर से करीबी संबंधों को लेकर ट्रंप से सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि ‘लॉरा मेरी समर्थक रही है, जैसे बहुत से मेरे समर्थक हैं, वैसे ही वह मेरी समर्थक रही हैं। मैं लॉरा को नियंत्रित नहीं करता। वह कुछ भी बोलने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं उन्हें नहीं बता सकता कि क्या करना चाहिए।’ दरअसल लॉरा लूमर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘अगर कमला हैरिस आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जीतती हैं तो उसके बाद व्हाइट हाउस से करी की गंध आती रहेगी और व्हाइट हाउस के भाषणों को कॉल सेंटर के जरिए संचालित किया जाएगा।’ माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए लॉरा लूमर ने कमला हैरिस के भारतवंशी होने पर तंज कसा है।


    हालांकि लॉरा लूमर के टिप्पणी की आलोचना होने के बाद ट्रंप ने खुद को लॉरा के बयान से अलग कर लिया। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि ‘लॉरा लूमर उनके प्रचार अभियान के लिए काम नहीं करती हैं। वह अपने बयानों को लेकर स्वतंत्र हैं और उनके बयान निजी टिप्पणियां हैं।’ रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने लॉरा लूमर के बयान की आलोचना की है। पार्टी की वरिष्ठ नेता लिंडसे ग्राहम ने कहा कि लूमर के बयान का इतिहास परेशान करने वाला है। एक अन्य नेता ने भी लूमर के बयानों की गंभीरता पर सवाल उठाए।

    हाल ही में कमला हैरिस के साथ बहस में डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो में हैती प्रवासियों द्वारा लोगों के पालतू जानवरों को खाने का दावा किया था। माना जा रहा है कि इस साजिश सिद्धांत के पीछे भी लॉरा लूमर का दिमाग हो सकता है।

    Share:

    MP : ट्रक चालक ने कई गायों को कुचला, 20 की मौत

    Sat Sep 14 , 2024
    गौमाता के साथ दरिंदगी की तीन घटनाएं छतरपुर। मध्यप्रदेश (MP) के छतरपुर (Chhatarpur) में एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया। यहां एक ट्रक चालक (Truck Driver) ने सडक़ पर बैठी कई गायों (Cow) को रौंद डाला। हादसे में 20 गोवंश की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गायें गंभीर रूप से लहूलुहान हो गईं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved