• img-fluid

    इंदौर: चमत्कार, पातालपानी की ढाई सौ फीट गहरी खाई में कूदकर भी युवक जिंदा बच निकला

  • September 14, 2024

    इंदौर। कनाडिय़ा (kanaadiya) क्षेत्र से लापता एक युवक पातालपानी (Patalpaani) में टनल (Tunnel) के पास खुद को घायल कर ढाई सौ फीट की खाई (250 feet deep trench) में कूद गया, लेकिन जैसे ही वह नीचे गिरा तो उसने घरवालों को फोन लगाया और कहा कि वह पातालपानी की खाई में पड़ा है। पुलिस ने उसे रेसक्यू (Rescue) कर बाहर निकाला। इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद किसी का जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम प्रतीत नहीं हो रहा है।


    बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि बंगाली चौराहे पर रहने वाला 28 साल का अक्षय पिता मदन कल से लापता गया था। कल शाम को अक्षय का परिजन के पास फोन गया और उसने बताया कि उसने खुद को घायल कर पातालपानी की टनल के पास से छलांग लगा दी। इसके बाद अक्षय का मोबाइल कवरेज क्षेत्र से हट गया और परिजन उसे फोन लगाते रहे, लेकिन संपर्क नहीं होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद आज अलसुबह मौके पर पहुंची और टनल के पास छानबीन की तो एक खून लगी ब्लेड पड़ी थी। पुलिस ने अनुमान लगाया कि अक्षय यहीं से कूदा होगा। तीन पुलिसकर्मी ग्रामीणों की मदद से खाई में उतरे तो उन्हें पेड़ों के बीच अक्षय बदहवास मिला। उसे रस्सी की मदद से खाई से ऊपर लाया गया और फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके होश में आने के बाद पुलिस उसके बयान लेगी और पता लगाएगी कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की। अक्षय का परिवार मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है, लेकिन कुछ सालों से बंगाली चौराहे पर आकर रहने लगा।

    Share:

    ट्रंप की करीबी लॉरा लूमर ने कमला हैरिस के खिलाफ की नस्लवादी टिप्पणी, 9/11 हमले को बता चुकी हैं साजिश

    Sat Sep 14 , 2024
    वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप की करीबी और साजिश सिद्धांतकार लॉरा लूमर ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की है। ट्रंप ने लॉरा लूमर का समर्थन किया, लेकिन बाद में उन्होंने लॉरा लूमर के बयान से पल्ला झाड़ लिया। रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने भी लॉरा लूमर के बयान की आलोचना की है। लॉरा लूमर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved