• img-fluid

    उज्जैनः असली पहचान छुपाकर नाबालिग से दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

  • September 14, 2024

    उज्जैन। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उज्जैन जिले (Ujjain district) के नागदा (Nagda) में नाबालिग छात्रा (Minor student) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि वर्ग विशेष के युवक आशिक ने अपनी असली पहचान छुपाकर (hiding the real identity) नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को सच्चाई का पता चलने पर जब युवती ने आरोपी से दूरियां बनाईं तो आरोपी पीड़िता को डराने और धमकाने लगा। जिसके बाद परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिजनों को उसके बारे में बता दिया।


    नाबालिग पीड़िता का कहना है कि आशिक ने अपने आपको हिंदू बताकर मुझसे दोस्ती की और फिर शादी करने तक के सपने दिखाकर मेरे साथ जबरन गलत काम किया। जब पीड़िता के परिवार को यह बात पता चली तो वह पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर नाबालिग पीड़िता के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपी से पहचान व बातचीत होने के बारे में बताते हुए पीड़िता ने पुलिस से कहा, कि करीब 4 महीने पहले वह परिवार के साथ ओमकारेश्वर घूमने गई थी, इसी दौरान मुझे वहां राज ठाकुर नाम का लड़का मिला था और उससे मेरी दोस्ती हो गई। फिर उसने मुझसे मेरी इंस्टाग्राम आईडी मांगी तो मैंने दे दी। जिसके बाद हमारी बातचीत होने लगी।

    फिर राज ने मुझे बताया कि वह मुझसे प्यार करता है और शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद उसने मुझे इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच मुझे पता चला कि उसका नाम राज नहीं बल्कि कुछ और है और वह मुसलमान है, अब वह शादी के लिए दबाव बना रहा है। इस बारे में मैंने गुरुवार को थाने पर शिकायत की है।

    पीड़िता ने बताया कि ‘आशिक ने मुझे अपना नाम राज ठाकुर बताया था और बोला था कि मैं हिन्दू हूं जिस कारण से मैं उससे बात करने लगी थी। फिर आशिक ने मुझे शादी का बोलकर इन्दौर बुलाया और मैं उसकी बातो में आकर घर पर बिना बताए बस में बैठकर इंदौर चली गई। आशिक मुझे लेने के लिए सरवटे बस स्टैंड पर आया, फिर वह मुझे उसकी मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर लेकर गया और मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम (बलात्कार) किया।’

    आगे पीड़िता ने बताया, ‘मैंने राज को बोला भी कि ये सब शादी के बाद करेंगे पर वह नहीं माना, और मेरे साथ जबरदस्ती की। फिर मेरे घर वालों का फोन आया तो आशिक मुझे मेरे घर के बाहर छोड़कर चला गया। और मुझे धमकी दी कि अगर किसी को भी इंदौर की बात के बारे में बताया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। वह मुझ पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।’

    फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागदा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 416/24 बिना सहमति के अनैतिक कार्य करने, आपराधिक धमकी देने, शादी के लिए मजबूर करने(बीएनएस) व पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम व सरनेम बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया, जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

    घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर रवाना कर दिया और आरोपी मोहम्मद आशिक पिता ताहिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी चांदनी पुरा बड़वाह जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया।

    Share:

    UP: बच्चों के आईक्यू को प्रभावित कर रही मिलावटी हल्दी, जांच शुरू, लिए गए 3800 सेंपल

    Sat Sep 14 , 2024
    लखनऊ। आयुर्वेद (Ayurveda) में जिस हल्दी (Turmeric) को बेहद गुणकारी और भारत का केसर कहा गया है, मिलावटखोरों (Adulterants) ने उसे जहरीला बना दिया है। यह मिलावटी हल्दी (Adulterated turmeric) बच्चों का आईक्यू लेवल घटा रही है। गर्भवतियों पर भी बुरा असर डालने के साथ तमाम बीमारियों को न्योता दे रही है। बांग्लादेश की केस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved