रायपुर । राजस्थान (Rajasthan)के रामगढ़ विधानसभा(Ramgarh Assembly) से कांग्रेस के विधायक जुबेर खान(Congress MLA Zuber Khan) का निधन हो गया है। वह काफी दिनों से बीमार (sick for days)चल रहे थे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान प्रियंका गांधी की टीम के अहम सदस्थ थे। जुबेर खान की पत्नी और पूर्व विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा-आप सभी को दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है आदरणीय जुबेर ख़ान जी का इंतक़ाल हो गया है, जुबेर जी ने आज (14 सितंबर 2024) को प्रातः 5:50 बजे अंतिम सांस ली। जुबेर खान ने चार बार मेवात की रामगढ़ सीट से कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था। गौरतलब है कि लंबे समय से जुबेर खान बीमार चल रहे थे। उनके जाने से मेवात में कांग्रेस के एक युग का खत्म हो गया।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जुबेर खान के निधन पर गहरा दुख जताया है। गहलोत ने एक्स पर लिखा- वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक श्री जुबेर खान का इंतकाल हम सभी के लिए गहरा दुख देने वाला है। जुबेर खान अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे एवं आखिरी समय तक जनसेवा में लगे रहे। उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।
डेढ़ साल पहले लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था
जुबैर खान अलवर के पास उमरेड़ गांव के रहने वाल थे। बता दें जुबेर खान ने 2023 के विधानसभा चुनावों में अलवर जिले की रामगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार जय आहूजा को 19696 मतो से हराकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अंतिम सांस अलवर शहर के निकट ढाई पेडी पर खुद के फार्म हाउस पर ली। यहां पिछले 3 दिनों से लोग मिलने भी आ रहे थे। करीब 15 दिन पहले ही डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। उनका डेढ़ साल पहले लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था।
विधानसभा में 7 सीटें खाली
राजस्थान विधानसभा में लगातार बीते कुछ सालों से 200 विधायकों की संख्या पूरी होने पर किसी न किसी तरह आंकड़ा 200 से नीचे आने की चर्चा रही है। फिलहाल 6 सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है और सातवीं सीट अलवर के रामगढ़ से भी खाली हो चुकी है। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनू, खींवसर और चौरासी विधानसभा स्थानीय विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हो चुकी थी। बीते दिनों उदयपुर के सलूंबर से विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद एक और सीट रिक्त हो गई थी। इन सीटों में पांच पर कांग्रेस और उनके सहयोगी दल काबिज थे, तो सलूंबर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक थे। अब अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस के विधायक के निधन के बाद कुल 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved